Facebook, Instagram, WhatsApp और Oculus कई घंटों तक down रहे. इससे users रातभर परेशान होते रहे. Tuesday morning से ये social media platforms फिर से काम करने लगे. ये काफी बड़ा global outage माना जा रहा है. इसके down रहने की वजह company ने बता दी है. हालांकि, इसके down रहने के पीछे की वजह Domain Name System यानि DNS को माना जा रहा है. DNS को Internet का phonebook भी कहा जाता है. इससे जब users किसी host name जैसे facebook.com को URL में type करता है तो DNS इसे IP address में बदल देता है. IP address यानि जहां पर site होते हैं. इसके अलावा BGP यानि Border Gateway Protocol को भी इसके पीछे की वजह बताई जा रही है.