scorecardresearch
 
Advertisement

WhatsApp resume: वॉट्सऐप सेवाएं हुईं बहाल, करीब दो घंटे बाद दूर हुई समस्या

WhatsApp resume: वॉट्सऐप सेवाएं हुईं बहाल, करीब दो घंटे बाद दूर हुई समस्या

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक WhatsApp लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद फिर से काम करने लगा है. ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. लोग अब WhatsApp पर मैसेज सेंड और रिसीव कर पा रहे हैं. दुनिया के कई देशों में WhatsApp का सर्वर क्रैश हो गया था.

One of the most used messaging apps WhatsApp has been restored. The WhatsApp server was down for almost 2 hours due to which people were facing difficulties. Now it has been restored. Messages have started going to and fro.

Advertisement
Advertisement