WhatsApp ने अपने joinable calls feature को सीधे group chats में integrate कर दिया है. इससे users ongoing video call join कर पाएंगे. WhatsApp के इस latest update से दरअसल users group chat tab से सीधे ongoing group call join कर पाएंगे. Joinable calls feature को सबसे पहले WhatsApp में इस साल July में launch किया गया था. Instant messaging app ने इसे WhatsApp groups में integrate करते हुए इसमें कई improvements भी किए हैं. किए गए बदलाव की बात करें तो अब latest update के बाद group call notifications में अब participants के नाम की जगह group का नाम दिखाई देगा. WhatsApp के joinable calls feature में कुछ बदलाव किए गए हैं. कोई भी users अब ongoing whatsapp group call को सीधे group chat window से join कर सकता है. सभी ongoing group video और voice calls अब chats में भी नजर आएंगे. ताकी आप इसे easily spot कर सकें और whatsapp open करते ही join कर सकें. जैसे ही कोई group call start होगा. सभी members उसी समय join कर सकते हैं या अपनी मर्जी से बाद में join कर सकते हैं. बाद में join करने वाले users को group chat के अंदर join button के साथ एक अलग से tab दिखाई देगा. इस tab को tap कर users call में शामिल हो पाएंगे.