scorecardresearch
 
Advertisement

WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram का ये feature, जानें क्या होगा खास

WhatsApp में जल्द आ सकता है Instagram का ये feature, जानें क्या होगा खास

Whatsapp New Feature: WhatsApp android app में जल्द आ सकता है Instagram का ये feature, जानें क्या होगा खास. इस update को WhatsApp android beta v2.21.24.8 में देखा गया है. इसे whatsapp के नए feature पर नज़र रखने वाली site WA Beta Info ने report किया है. report के अनुसार ये फीचर पहले IOS beta के लिए जारी किया गया. वॉट्सएप ने पिछले कुछ समय में कई सारे नये अपडेट्स और उनमें वॉट्सएप के लिए नये फीचर्स जारी किए हैं. वॉट्सएप के फीचर्स की बात करें तो डिसअपीयरिंग मैसेज और प्राइवेसी सेटिंग्स समेत काफी कुछ बदला गया है.

Advertisement
Advertisement