WhatsApp ने Windows कंप्यूटर के लिए एक नया ऐप पेश किया है. इससे अब कंप्यूटर पर 8 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा 22 लोग ग्रुप ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही अब WhatsApp में ऑडियो चैट का भी फीचर आय रहा है जो ऑडियो मैसेज से अलग होगा.