Xiaomi पिछले कुछ समय से भारतीय मार्केट में स्ट्रगल कर रही है. कई सालों तक ये Xiaomi भारतीय मार्केट में नंबर-1 पर रही. लेकिन अब खेल बदल चुका है और कंपनी भारतीय मार्केट में एक तरह से स्ट्रगल करती हुई दिख रही है. Xiaomi भारत में अपने बजट स्मार्टफोन्स की वजह से पॉपुलर थी, लेकिन कंपनी की स्ट्रैटिजी बदलती गई. मार्केट में कंपटीशन आते गए और अब हालत ये है कि कुछ समय से लगातार टॉप-3 से बाहर है. कंपनी ने हाल ही में लाख रुपये वाले स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं Xiaomi के इंडिया में पिछड़ने की और क्या वजहें हैं.