scorecardresearch
 
Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, पेमेंट करना होगा जाएगा आसान

27 फरवरी 2025

WhatsApp यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिल सकता है. मेटा इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है. हाल में ही इस प्लेटफॉर्म पर Read Voice Message का फीचर आया है. अब कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर UPI Lite का फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा.

Gmail को ऑफलाइन कैसे करें इस्तेमाल? जानिए ट्रिक

24 फरवरी 2025

दुनिया भर में Gmail के 1.8 billion users हैं. you tube पर वीडियो देखने वाले हर शख्स के पास Gmail है, पर इसका इस्तेमाल कोई कम करता है, कोई ज्यादा. लेकिन Gmail को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए ये खास Tricks.

क्या होते हैं Spyware, जानें स्मार्टफोन की जासूसी कैसे करते हैं?

17 फरवरी 2025

What is spyware: एक स्पाईवेयर आपके फोन को हैक कर सकता है. आपके फोन में कई तरह से स्पाईवेयर आ सकते हैं. अगर आपके फोन में भी स्पाईवेयर आ गया है तो इन्हें डिटेक्ट करना भी मुश्किल होता है. कई बार फैक्ट्री रिसेट से भी बात नहीं बनती है. आइए जानते हैं Spyware क्या होते हैं और कैसे साइबर क्रिमिनल्स इसे स्कैम में यूज करते हैं. इस वीडियो में ये भी जानेंगे कि आप स्पाईवेयर से कैसे बच सकते हैं. 

आप भी चाहते हैं WhatsApp Calls रिकॉर्ड करना? बस करना है ये काम

09 फरवरी 2025

मोबाइल पर आने वाली नॉर्मल कॉल्स को रिकॉर्ड करना तो कई लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप WhatsApp Calls रिकॉर्ड करने का तरीका जानते हैं? यहां आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्यों फटते हैं स्मार्टफोन और इस तरह के हादसों से कैसे बचें? जानें

20 जनवरी 2025

बिजनौर में रिपेयरिंग शॉप पर फोन में आग लग गई. ये पहला मौका नहीं है. समय समय पर मोबाइल फटने और आग लगने की रिपोर्ट्स आती रहती हैं. सवाल ये है कि फोन क्यों और कैसे फटते हैं. बचाव के लिए आप क्या कदम उठा सकते हैं. आग लगने की वजह बैटरी होती है जो Lithium ion की होती है. आइए जानते हैं प्रिवेंशन टिप्स. 

सैफ अली खान

कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज

16 जनवरी 2025

Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुए मामले में नई जानकारी सामने आई है. एक्टर पर हुए हमले में पुलिस ने Data Dump की मदद से पुलिस ने हमलावर की लोकेशन पता की है. दरअसल, पुलिस ने हमले के वक्त उस एरिया में एक्टिव सभी मोबाइल फोन्स की लोकेशन के आधार पर हमलावर की पहचान की है. आइए जानते हैं किस तरह से डेटा डंप ने पुलिस की मदद की.

एक मिस्ड कॉल और आपका हो सकता है बड़ा नुकसान, Jio की वॉर्निंग 

14 जनवरी 2025

Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.

ऑनलाइन स्कैम. (AI Image)

Pig Butchering Scam में तेजी से फंस रहे हैं भारतीय, गृह मंत्रायल की रिपोर्ट

13 जनवरी 2025

What is pig butchering scam: स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. बदलते वक्त के साथ ये अपने स्कैम करने का तरीका भी बदलते हैं. साल 2024 में Pig Butchering Scam काफी चर्चा में रहा है. इस तरह के स्कैम के तहत फ्रॉडस्टर्स युवाओं, घरेलू महिलाओं, छात्र और दूसरे लोगों को टार्गेट करते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Honey Scam

The Honey Scam: अब तक का सबसे बड़ा इंफ्लूएंसर स्कैम, जिसमें फंस गए कई बड़े नाम

06 जनवरी 2025

What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.

इस साल महंगे होंगे स्मार्टफोन

2025 में रहेगा AI का बोल-बाला, फोन में आएंगे नए फीचर्स और बदलेगा बहुत कुछ

05 जनवरी 2025

Tech Trends in 2025: साल 2025 में हमें टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई नए ट्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. स्मार्ट AI से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स तक हमें कई चीजें देखें को मिलेंगी. इसके अलावा हमें AR/VR हेडसेट कैटेगरी में कई लॉन्च देखने को मिल सकते हैं. सैमसंग इस साल अपने नए स्मार्ट ग्लास को इंट्रोड्यूस कर सकता है. आइए जानते हैं इस साल क्या कुछ नया रहेगा.

Willow quantum chip (Image: Google)

गूगल Willow को क्यों कह रहे 'सुपरब्रेन'? सुलझाएगा अरबों साल की पहेली

12 दिसंबर 2024

What is Google Willow: गूगल ने सोमवार को अपना क्वांटम चिप विलो (Willow) पेश कर दिया है. इस चिप को क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. गूगल का दावा है कि ये चिप मुश्किल से मुश्किल टास्क को कुछ ही वक्त में हल कर सकता है. इसकी मदद से पैरेलल यूनिवर्स, AI, फ्यूजन एनर्जी और दूसरे सेक्टर में हमें बहुत मदद मिलेगी.

Myntra हुआ रिफंड स्कैम का शिकार

Myntra के साथ हुआ 50 करोड़ रुपये का फ्रॉड, रिफंड स्कैम में फंसा ब्रांड

11 दिसंबर 2024

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra खुद साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है. स्कैमर्स ने प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करके उसे ही ठग लिया है. कुछ दिनों पहले भी रिफंड स्कैम का एक मामला सामने आया था. स्कैमर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बड़ी संख्या में शॉपिंग करते हैं. फिर ऑर्डर में कोई कमी बताकर उसके बदले रिफंड क्लेम करते हैं. आइए जानते हैं इस मामले में स्कैमर्स ने प्लेटफॉर्म को कैसे ठगा है.

बढ़ते एयर पॉल्युशन से क्या आप भी परेशान? ऐसे बढ़ाएं Air Purifiers की परफॉर्मेंस

04 दिसंबर 2024

दिल्ली-NCR समेत देश कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है. ऐसे में कई लोग हैं, जिनको शिकायत रहती है कि उनका Air purifiers ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसलिए आज आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो Air purifiers को बढ़ाने का काम करते हैं.

Google Maps को कैसे पता चल जाते हैं रास्ते?

Google Maps कैसे करता है काम? कहां से मिलती है रास्तों की जानकारी

30 नवंबर 2024

Google Maps... कहीं का रास्ता मालूम ना तो लोग अब इसका इस्तेमाल सबसे पहले करते हैं. एक वक्त था जब लोग एक दूसरे से रास्ता पूछते हुए अनजान सड़कों पर आगे बढ़ते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब मैप्स सर्विस के जरिए लोग आगे बढ़ते हैं. ऐसे में कई बार लोग गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, तो कुछ बार दुर्घटना का सामना भी करना पड़ता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Unsplash)

इस देश में इंटरनेट चलाना है मुश्किल, हर घंटे सरकार के पास जाता है फोन का स्क्रीनशॉट

29 नवंबर 2024

North Korea Internet Acess: नॉर्थ कोरिया के बारे में लोगों के पास कम ही जानकारी मौजूद है. यहां तानाशाही का आलम ऐसा है कि अगर आपको इंटरनेट चलाना है, तो 'नाकों चने चबाना' पड़ेगा. इसके लिए आपको सरकार से मंजूरी लेनी होगी. इतना ही नहीं आपके फोन से हर घंटे सरकार के पास एक स्क्रीनशॉट भी जाता है. आइए जानते हैं नॉर्थ कोरिया की डिजिटल दुनिया कैसी है.

WhatsApp पर आया कमाल फीचर, वॉयस मैसेज सुने बिना कर पाएंगे रिप्लाई

23 नवंबर 2024

WhatsApp ने गुरुवार को एक नया फीचर रिलीज कर दिया है. हम बात कर रहे हैं वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर की, जो बड़े काम का साबित हो सकता है. वॉट्सऐप पर आपको लंबे समय से वॉयस चैट का फीचर मिलता है. यानी आपको वॉयस नोट भेजकर किसी के साथ चैटिंग कर सकते हैं.

2025 में स्मार्टफोन के लिए खर्च करना होगा ज्यादा

साल 2025 में लगेगा झटका! फोन खरीदना होगा महंगा, इन वजहों से बढ़ेगी कीमत

14 नवंबर 2024

Smartphone Price in 2025: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो साल 2025 में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. AI फीचर्स की बढ़ती मांग की वजह से कंपनियों को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही फ्रंट पर ज्यादा निवेश करना पड़ रहा है. इसकी वजह से स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी इजाफा होगा, जिसका असर कंज्यूमर्स पर पड़ेगा.

चुपके से ऐसे देख पाएंगे दूसरों के WhatsApp Status

13 नवंबर 2024

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Status का है. इस फीचर की मदद से आप अपनी मर्जी का कुछ भी स्टेटस पर पोस्ट कर सकते हैं. आप दूसरों के स्टेटस भी देख सकते हैं.

iPhone 16 Pro

iPhone कैमरा टिप्स: फोन में कर लें ये सेटिंग्स, दिवाली पर आएंगी बेस्ट फोटोज

28 अक्टूबर 2024

दिवाली के पलों को शानदार बनाना चाहते हैं, तो आज आपको कुछ खास कैमरा टिप्स देने जा रहे हैं. इन टिप्स की मदद से यूजर्स नेक्स्ट लेवल की फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. यहां आपको iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से फोटो और वीडियो क्लिक करने का स्पेशल प्रोसेस बताने जा रहे हैं. आइए यहां जानते हैं.

AI द्वारा बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर

ठहरिए...! बटन दबाते ही हो सकता है फ्रॉड, फर्जी IVR कॉल्स को कैसे पहचान सकते हैं आप

25 अक्टूबर 2024

How to Stay safe from Fraud IVR Calls: साइबर फ्रॉड्स के मामले हर दिन सुनने को मिलते हैं. आपके आसपास भी कई लोग इस तरह के फ्रॉड कॉल्स का शिकार हुए होंगे. हालांकि, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर खुद को बचा सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी, जिससे आपको फर्जी कॉल्स की जानकारी समय पर हो जाएगी.

डिजिटल अरेस्ट में कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स (AI जनरेटेड फोटो)

देखें Digital Arrest का लाइव वीडियो, खौफ में सरेंडर कर देते हैं लोग

24 अक्टूबर 2024

What Is Digital Arrest Scam: आपने डिजिटल अरेस्ट से जुड़े कई मामलों के बारे में सुना होगा. स्कैमर्स फर्जी सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पार्सल के जरिए इसकी शुरुआत करते हैं और अंत में आपको पुलिस और कोर्ट तक फोन पर ही लेकर पहुंच जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में स्कैमर की पूरी प्लानिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि स्कैमर्स कैसे किसी को फंसाते हैं.

Advertisement
Advertisement