scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Apple Music में मिल रहा है 5-महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, ये है लेने का पूरा तरीका

Apple Music
  • 1/6

Apple Music को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. Apple Music काफी पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है. भारत में Apple Music का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन नए कस्टमर्स को फ्री में दिया जाता है. इसके पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये से शुरू होती है. 

Apple Music
  • 2/6

अब Apple एक प्रोमोशनल ऑफर दे रहा है. इससे ये म्यूजिक रिकॉगनिशन सर्विस Shazam के जरिए यूजर्स को 5 महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. 

Apple Music
  • 3/6

अगर आपने Apple Music का तीन महीने का ट्रायल पूरा कर लिया है तो आपको 2 महीने का ही फ्री एक्सेस दिया जाएगा. यहां पर आपको बता रहे हैं किस तरह आप Apple Music सब्सक्रिप्शन फ्री में Shazam से ले सकते हैं. 

Advertisement
Apple Music
  • 4/6

Apple Music एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए काम करता है. इस वजह से आपके पास अगर आईफोन नहीं है फिर भी आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पास केवल ऐपल आईडी होना चाहिए. 

Apple Music
  • 5/6

इसके लिए सबसे पहले आपको Shazam की वेबसाइट Shazam.com/AppleMusic पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक QR कोड दिखेगा. यहां पर आपको Get up to 5 months free of Apple Music भी लिखा मिलेगा. 

Apple Music
  • 6/6

यूजर्स अपने स्मार्टफोन से QR कोड स्कैन करके देख सकते हैं उन्हें कितने महीने का सब्सक्रिप्शन मिला है. QR कोड स्कैन करने के बाद आपको ब्राउजर के जरिए Shazam की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. जहां पर आपको अपनी आइडेंटिटी Face ID या Apple ID के जरिए वेरिफाई करना होगा. वेरिफिकेशन होते ही आपको इसका ट्रायल मिल जाएगा. 

Advertisement
Advertisement