scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

ATM से पैसे निकालते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान

ATM
  • 1/6

ATM Cash Withdrawals: अब बिना कैश के भी कई जरूरी काम हो जाते हैं. ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के जरिए आप पे करके पेमेंट प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. लेकिन, ATM से कैश निकालने की जरूरत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. लेकिन, ATM से कैश निकालते समय आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. 

ATM
  • 2/6

इस वजह से आपको ATM कैश विड्रॉल करते समय सावधान रहने की जरूरत है. एक छोटी-सी गलती से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां पर आपको ऐसे ही जरूरी टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप सेफ कैश विड्रॉल कर सकते हैं. 

ATM
  • 3/6

ATM PIN करते रहें चेंज

ATM पिन चेंज करने का ये मतलब नहीं है कि आप हर रोज इस बदल दें. इससे पिन याद करने आपको काफी दिक्कत आएगी और गलत पिन 3 बार एंटर करने से कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. आप एटीएम पिन को 2 से 3 महीने पर चेंज किया करें. 

Advertisement
ATM
  • 4/6

ATM का इस्तेमाल करते समय रखें ख्याल

ATM यूज करते समय कई यूजर्स को दिक्कत होती है. कई एटीएम में कार्ड पेमेंट प्रोसेस पूरा होने तक नहीं निकलता है. ऐसे में वो ATM के पास खड़े किसी भी अनजान व्यक्ति से मदद मांग लेते हैं. अनजान व्यक्ति आपके साथ फ्रॉड कर सकता है. ऐसा ज्यादातर कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ होता है. अगर आपको एटीएम मशीन का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो किसी जान-पहचान और भरोसे वाले व्यक्ति को अपने साथ जरूर ले जाएं. 

ATM
  • 5/6

एक से ज्यादा ATM लगे रहने पर विशेष सावधान

कई बार एक जगह पर दो या उससे अधिक ATM को सेटअप कर दिया जाता है. ऐसे में आपके बगल में खड़ा अनजान व्यक्ति फ्रॉडस्टर हो सकता है. इस वजह से आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. ATM पर पिन एंटर करते समय दूसरे हाथ से आप इसे छिपाने की ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ATM
  • 6/6

इससे आपके पीछे या बगल में खड़े व्यक्ति को आपके ATM कार्ड का पिन पता नहीं चलेगा. ATM का इस्तेमाल करते समय आसपास जरूर नजर दौड़ा लें. अगर आपको कुछ संदेहास्पद लगता है तो दूसरे ATM पर जाना बेहतर रहेगा. 

Advertisement
Advertisement