scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp के इन 'Hidden Features' के बारे में नहीं जानते होंगे आप! चैट करना होगा मजेदार

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसे Android और iPhone दोनों यूजर्स यूज करते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. लेकिन, कुछ फीचर्स इसमें ऐसे भी दिए गए हैं जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं हो. 

WhatsApp
  • 2/6

Text Format

WhatsApp में आप आप टैक्सट के फॉर्मेट को बदल सकते हैं. इसके लिए आपको स्पेशल कैरेक्टर टैक्सट के आगे लगाना होगा. जैसे बोल्ड टैक्सट के लिए आपको टैक्सट के आगे और पीछे में * लगाना होगा (*bold*). इसके अलावा आप (_italics_)और (~strikethrough~)का यूज करके भी टैक्सट के फॉर्मेट को बदल सकते हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

मैसेज को सेव करना

किसी मैसेज को Starring करने से आप उसको सेव करके रख सकते हैं. आप किसी के फोन नंबर, एड्रेस या आर्टिकल को सेव करके रख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद छोटे स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

फोटो या वीडियो डिफॉल्ट सेव करना

अगर आपको ये नहीं पसंद आता है कि कोई भी फोटो या वीडियो आपके वॉट्सऐप पर आते ही फोन की गैलरी में ऑटोमैटिकली सेव हो जाता है तो आप इसे बंद कर सकते हैं. आपको इसके लिए वॉट्सऐप चैट सेटिंग में जाकर Media Visibility या Save to Camera Roll ऑफ करना होगा. 

WhatsApp
  • 5/6

कस्टम नोटिफिकेशन

अगर आपके सभी मैसेज के लिए एक ही तरह का नोटिफिकेशन मिलता है तो आप इसे बदल सकते हैं. आप किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए इसे बदल सकते हैं ताकि आप बिना फोन देखे सिर्फ टोन से समझ जाएं कि किसका मैसेज है. 

WhatsApp
  • 6/6

किसी चैट को म्यूट करना

WhatsApp में अगर आप किसी चैट से परेशान हो रहे हैं तो आप उसे म्यूट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप में जाकर उसे म्यूट कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement