scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

BGMI में ऐसे Free मिलेगी UC, खरीद सकेंगे Royale Pass, जानें क्या है पूरा तरीका

BGMI
  • 1/6

BGMI काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. इसे भारत में पबजी मोबाइल के बैन करने के बाद लाया गया था. इसमें कई इन-गेम्स आइटम्स के लिए आपको UC खर्च करने होते हैं. इन-गेम करेंसी UC खरीदने के लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं. 

BGMI
  • 2/6

लेकिन, कई ऐसे भी तरीके हैं जिससे आप फ्री में UC खरीद सकते हैं. इसका यूज आप बैटल रॉयल पास खरीदने के लिए कर सकते हैं. यहां पर आपको BGMI के लिए फ्री UC खरीदने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. इसके लिए तीन तरीके उपलब्ध हैं. आपको यहां बारी-बारी से सभी तरीके बता रहे हैं. 

BGMI
  • 3/6

गेम में फ्री UC खरीदने के लिए गेमर्स को कुछ ऑनलाइन गूगल वेबसाइट ट्राई करना चाहिए. इसमें आप स्ट्रीमिंग वीडियो के लिए रिवॉर्ड ले सकते हैं या आप क्विज खरीद सकते हैं. इसमें आपको कूपन के तौर पर रिवॉर्ड दिया जाएगा जिसका यूज आप इन-गेम करेंसी खरीदने के लिए कर सकते हैं. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

Google Opinion Rewards

ये सबसे ज्यादा ट्रस्टेबल और सिक्योर पेड ऐप है. इसे Google Play Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है, इसमें आपको कुछ सर्वे पूरा करना है या कुछ टास्ट पूरा करना है जिससे आपको प्ले क्रेडिट दिया जाता है. इसका यूज आप इन-गेम करेंसी खरीदने के लिए कर सकते हैं. 

BGMI
  • 5/6

GPT Application

इस तरह के ऐप्स से आप गिफ्ट कार्ड या कूपन के तौर पर रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. इसमें आपको कुछ टास्क पूरा करना होता है. इसमें आपको एक्टिव रहना होगा ताकि आप ज्यादा अमाउंट में गिफ्ट कार्ड्स लेकर उसका यूज UC खरीदने के लिए कर सकते हैं. 

BGMI
  • 6/6

Poll Pay

ये भी काफी फेमस पेड ऐप है. इसमें भी यूजर्स को Google Opinion Rewards की तरह काम करना होता है. ये पेमेंट और मनी ट्रांजैक्शन के लिए काफी सेफ और सिक्योर है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement