मैसेजिंग ऐप Telegram कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें कई फीचर्स को प्राइवेसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसमें एक फीचर है जिससे अपनी पर्सनल डिटेल्स को लोगों से छिपा सकते हैं. ये डिटेल्स उनलोगों से छिपाया जा सकता है जिन्हें आप मैसेज करते हैं या जिनके साथ आप कॉमन ग्रुप में है.
फोन नंबर को छुपा कर आप किसी अंजान व्यक्ति को अपका Telegram पर रजिस्टर्ड नंबर लेने से रोक सकते हैं. इससे कोई आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. कोई गलत नियत से आपको Telegram या उससे बाहर तंग नहीं कर सकेगा. यहां आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप Telegram पर अपना नंबर हाइड कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको Telegram ऐप ओपन करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद आप Telegram की सेटिंग में जाएं. इसके लिए आपको ऐप में हेमबर्गर मेन्यू राइट साइड में दिखाई देगा. यहां पर सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग में जाएं. सेटिंग टैब में आपको Privacy and Security सेक्शन दिखेगा. इस ऑप्शन में आपको प्राइवेसी टैब दिखेगा जहां आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे. इसमें प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन, स्टेटस जैसे कई ऑप्शन्स शामिल हैं.
इसमें आपको फोन नंबर का एक ऑप्शन दिखेगा. अगर आफ पूरी प्राइवेसी चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चेंज करके Nobody कर दें. इसके अलावा आप इसे My Contacts पर भी सेव कर सकते हैं. इससे आपका नंबर सिर्फ उनलोगों को दिखेगा जिनका नंबर आपने कॉन्टैक्ट्स में सेव कर रखा है.