scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Corona: दिल्ली के अस्पतालों में कहां बेड खाली हैं, इस ऐप से ऐसे करें पता

Delhi corona app
  • 1/7

दिल्ली सहित देश भर में कोरोना (COVID-19) तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में एक दिन में 17 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. फिलहाल दिल्ली सरकार का कहना है कि हॉस्पिटल्स में बेड्स की किल्लत नहीं है और अभी पर्याप्त बेड्स उपलब्ध हैं. अगर आप भी दिल्ली से हैं और दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता जानना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते हैं.

Delhi corona app
  • 2/7

पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया था. दिल्ली सरकार का ये ऐप Delhi Corona के नाम से है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का इंटरफेस काफी आसान है. 

Delhi corona app
  • 3/7

ऐप ओपन करते ही COVID 19 बेड्स की डीटेल्स दिखती हैं. टोटल, ऑक्यूपाइड और वेकेंट का सेक्शन है. इसके बाद COVID 19 ICU बेस्ड की डीटेल्स है जहां वेंटिलेटर्स की भी सुविधा है. यहां भी टोटल, बचे हुए और कितने भरे हैं इस तरह की जानकारी मिलेगी. इसके बाद COVID 19 ICU Beds without वेंटिलेटर्स भी दिखाया जाएगा. 

Advertisement
Delhi corona app
  • 4/7

अगर आप फोन करके अस्पताल से जानकारी चाहतें हैं तो Covid-19 बेड्स पर क्लिक करें. यहीं अस्पतालों की लिस्ट दिखेगी. कब डेटा अपडेट हुआ है ये दिखेगा और कितने खाली बेड्स हैं ये भी दिखेगा. 

Delhi corona app
  • 5/7

यहां पर ही फोन नंबर दिए गए हैं और आप यहां से कॉल करके भी पूछ ताछ कर सकते हैं. यहां अड्रेस और मैप्स पर लोकेशन भी दिया हुआ है. 

Delhi corona app
  • 6/7

हमने इस ऐप को चेक किया है. यहां डेटा रियल टाइम अपडेट हो रहा है. लास्ट अपडेट में आज यानी 16 अप्रैल की तारीख दर्ज है. 

Delhi corona app
  • 7/7

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऐप का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि ये ऐप अब भी काम कर रहा है और यहां से लोग देख सकते हैं कि बेड्स उपलब्ध हैं या नहीं. 

Advertisement
Advertisement