scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

कौन-कौन कर रहा है आपके नाम से सिम इस्तेमाल, ऐसे करें पता और करवाएं बंद

Dial
  • 1/8

किसी और के नाम पर सिम निकाल उसका गलत यूज करने के मामले को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन एक्टिव हो गया है. इसका पता लगाने के लिए DoT की ओर से एक वेबसाइट जारी की गई है. इस वेबसाइट से आपके नाम पर किसने सिम निकाल रखा है उसका पता किया जा सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने कुछ दिन पहले इसको लेकर एक पोर्टल लॉन्च किया था. 


 

Browsing
  • 2/8

आपके नाम पर किस न गलत तरीके से सिम निकाला है इसका पता लगाने के लिए आपको tafcop.dgtelecom.gov.in साइट पर जाना होगा. इसके लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं. ये वेबसाइट DoT की ओर से जारी किया गया है. 
 

Phone
  • 3/8

दूसरे के नाम पर सिम निकाल कर यूज कर कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अब DoT के इस ऑनलाइन टूल से लोगों को काफी मदद मिलेगी. उन्हें वो नंबर बंद करने में भी मदद मिलेगी जो वो यूज नहीं करते हैं. 
 

Advertisement
Phone
  • 4/8

अपने नाम से गलत तरीके से निकले सिम को इसी वेबसाइट से ब्लॉक भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको वेबसाइट पर ही रिक्वेस्ट करनी होगी. एक नाम से 9 मोबाइल नंबर को निकाला जा सकता है. फिलहाल ये सर्विस तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए उपलब्ध है.
 

Phone
  • 5/8

इस सर्विस को दूसरे सर्किल के लिए भी फेज मैनर में जारी किया जाएगा. इसको चेक करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद इसपर ओटीपी आएगा. ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपको एक्टिव नंबर की जानकारी दे दी जाएगी. 
 

Talking
  • 6/8

अगर कस्टमर को लगता है कोई ऐसा नंबर भी एक्टिवेट है जो उसने नहीं निकाला है तो वो उसे बंद करने की रिक्वेस्ट वेबसाइट पर ही कर सकता है. इसके बाद टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को ब्लॉक कर देती है.  

Phone Talk
  • 7/8

अगर आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आता है तो आपको ये पता लगाने की सुविधा दी जाती है कि आप कॉल करने वाले का नाम देख सकते हैं. इसके लिए एक फेमस ऐप Truecaller का यूज कई लोग करते हैं. 

Talking Lady
  • 8/8

इस नए पोर्टल से आपके नाम पर कौन सब सिम यूज कर कर रहा है वो चेक कर सकते हैं. इस सुविधा को जल्द पूरे देश में जारी करने की बात कही गई है. अब देखना होगा ये कब तक सबके लिए जारी होता है. 

Advertisement
Advertisement