Instagram काफी पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप है. Instagram पर आप स्टोरी भी लगा सकते हैं. Instagram स्टोरी को ऑफिशियली डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. इसे अगर आप डाउनलोड करके ऑफलाइन देखना चाहते हैं या दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो वो आप कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी पड़ेगी.
थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप Instagram स्टोरी या वीडियो को डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं. डाउनलोड किए गए वीडियो को आप लोकल स्टोरेज डिवाइस पर भी सेव कर सकते हैं. यहां पर फाइल MP4 फॉर्मेट में सेव होगी. वीडियो डाउनलोड करने से पहले उसके क्रिएटर से इसकी परमिशन जरूर ले लें.
Instagram वीडियो को एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए कई टूल्स उपलब्ध हैं. ये टूल उन सभी ब्राउजर पर काम करते हैं जो डाउनलोड सपोर्ट के साथ आता है. इसके लिए क्रोम और सफारी पॉपुलर ब्राउजर हैं.
यहां आपको ingramer.com के बारे में बता रहे हैं. इसकी मदद से आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. आप दूसरे टूल भी उपयोग कर सकते हैं. सभी का इंटरफेस लगभग एक जैसा ही रहता है. Ingramer से आप Instagram वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे.
इसके लिए अपने ब्राउजर में ingramer.com लिखें. हेमबर्गर आइकन पर क्लिक करें. यहां से टूल्स ऑप्शन में जाकर डाउनलोडर में जाएं. इसमें कैटेगरी सेलेक्ट करें. कैटेगरी में Photo, Videos, Profiles, Stories, और IGTV शामिल है.
अब Instagram पर जाकर जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड कर लें. Instagram स्टोरी डाउनलोड करने के लिए ingramer.com के स्टोरी सेक्शन में जाएं. इस सेक्शन में उस यूजर का यूजरनेम डालें जिसकी स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद स्टोरी सेलेक्ट करके डाउनलोड बटर पर क्लिक कर दें. स्टोरी आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी.