scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

बिना अपना मोबाइल नंबर दिए भी WhatsApp यूज किया जा सकता है, लेकिन कैसे?

WhatsApp
  • 1/8

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का यूज ज्यादातर लोग करते हैं. इसमें मैसेज एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होता है. इस वजह से यूजर्स की प्राइवेसी मेंटेन रहती है. इसमें कई लोग सेफ्टी के लिए अपना मोबाइल नंबर यूज नहीं करना चाहते हैं. ये संभव है. 

WhatsApp
  • 2/8

WhatsApp यूज करने के लिए एक फोन नंबर देना जरूरी होता है. ये मोबाइल या लैंडलाइन नंबर हो सकता है. लैंडलाइन नंबर सभी के पास नहीं होता है इस वजह से वर्चुअल मोबाइल नंबर का यूज किया जा सकता है. वर्चुअल नंबर को आसानी से इंटरनेट से लिया जा सकता है. ये आपके WhatsApp साइनअप में काम आएगा.

WhatsApp
  • 3/8

आप वर्चुअल नंबर के साथ भी WhatsApp को रेगुलर नंबर की तरह ही यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं जो वर्चुअल नंबर यूजर्स को देते हैं. सबसे अच्छी बात है इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/8

आप वर्चुअल नंबर के लिए गूगल की मदद ले सकते हैं. इसके लिए एक पॉपुलर TextNow ऐप भी है. ये आपको अमेरिका और कनाडा के फोन नंबर फ्री में उपलब्ध करवाता है. आपको बता दें कि आप फ्री में इससे लिमिटेड नंबर ही ले सकते हैं. 

WhatsApp
  • 5/8

इसके लिए आपको ये ऐप डाउनलोड करके इसमें साइन-अप करना होगा. इसके बाद आप ऑप्शन्स में आ रहे हैं कई नंबरों में से एक नंबर सेलेक्ट कर लें. फिर आपको WhatsApp में पुराने अकाउंट को हटा कर नए नंबर से रजिस्टर करने के ऑप्शन पर जाना होगा. 

WhatsApp
  • 6/8

रजिस्ट्रेशन के टाइम आपको कंट्री कोड वहां का डालना होगा जहां का आपका वर्चुअल नंबर है. इसके बाद आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी जो आपको TextNow में मिलेगा. नए अपडेट के बाद इसपर वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते हैं. 

WhatsApp
  • 7/8

अगर आप फ्री में वर्चुअल नंबर पर ओटीपी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं. जहां पर आप फ्री SMS मंगवा सकते हैं. इन साइट्स के नंबर यूज करने पर आप रजिस्टर्ड होने के बाद भी अनरजिस्टर्ड हो सकते हैं क्योंकि  ये नंबर पब्लिक होते हैं इसलिए कोई और वो नंबर का यूज ओटीपी मंगवाने के लिए कर सकता है. 

WhatsApp
  • 8/8

इस वजह अगर आप प्राइवेट वर्चुअल नंबर चाहते हैं तो Text Now का यूज कुछ पैसे खर्च करके कर सकते हैं. ओटीपी को डालते ही आप वॉट्सऐप को वर्चुअल नंबर से यूज कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement