scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, चार्ज करते समय ना करें ये गलतियां

Phone Battery
  • 1/6

पहले मोबाइल का यूज का सिर्फ कॉलिंग और मैसेज भेजने के लिए किया जाता था. अब ये ऑल-इन वन एंटरटेनमेंट डिवाइस बन गया है. स्मार्टफोन पर हम गेम खेलने से लेकर इंटरनेट पर वीडियो देखने तक यूज करते हैं. हर स्मार्टफोन यूजर्स चाहता है उनके फोन की बैटरी लंबी चले. इसके लिए आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने फोन की बैटरी को लंबा चला सकते हैं.

Phone Battery
  • 2/6

फोन को पूरा चार्ज ना करें

हम में से कई लोग फोन को पूरा 100 परसेंट बार-बार चार्ज करते हैं और फिर उसे 0 तक जाने देते हैं. अगर आपको फोन की बैटरी लंबे टाइम तक चलानी है तो ये ना करें. आप फोन को 90 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं. जब फोन की बैटरी 30 परसेंट बची हो तो आप इसे दोबारा चार्ज में लगा सकते हैं. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी. 
 

Phone Battery
  • 3/6

रात को फोन चार्ज पर लगा कर ना छोड़ें

कभी भी मोबाइल को रातभर चार्ज पर लगा कर नहीं छोड़ें. लगातार चार्जिंग से फोन की बैटरी में दिक्कत आने लगती है. अब कई फोन आते हैं जिनका पावर फुल चार्ज होने के बाद डिसकनेक्ट हो जाता है. लेकिन कई फोन में अब तक ये सुविधा नहीं है. 

Advertisement
Phone Charge
  • 4/6

चार्ज करते टाइम फोन ना चलाएं

अगर आप चार्ज करते टाइम फोन में कोई हैवी टास्क करते हैं तो ये आपके बैटरी पर बुरा असर डालती है. फोन चलाने की वजह से फोन के प्रोसेसर, स्क्रीन, जीपीयू सभी एक्टिव रहते हैं. इस वजह से फोन ओवरहीट होने लगता है और इसका बैटरी पर होता है. 

   

Phone Charge
  • 5/6

ओरिजिनल चार्जर का यूज करें

जहां तक संभव हो फोन के साथ आने वाले ओरिजिनल चार्जर का ही यूज चार्ज करने के लिए करें. अगर आपके पास फोन का चार्जर उपलब्ध नहीं है तो फोन जितने Watt चार्जर को सपोर्ट करता है उतने Watt के चार्जर से चार्ज करने की कोशिश करें. 

Power Bank
  • 6/6

गर्म और ह्यूमिड वातावरण में चार्ज करने से बचें


फोन को गर्म और ह्यूमिड वातावरण में चार्ज करने से बचना चाहिए. आपने गौर किया होगा आपके जब गर्म मौसम होता है तो फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होती है. इस वजह से सलाह दी जाती है फोन को ठंडे कमरे में चार्ज करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement