WhatsApp और Facebook ये दो चीजें इन दिनों लोगों की जरूरत बन चुकी हैं. पर्सनल चैट्स के लिए WhatsApp और मैसेंजर दोनों ही यूज किए जाते हैं. आम तौर पर लोग मैसेंजर यूज करने के लिए फेसबुक लॉग इन का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि मैसेंजर आपको ये सुविधा देता है कि बिना फेसबुक अकाउंट बनाए हुए फोन नंबर से डायरेक्ट मैसेंजर के लिए साइन अप कर लें.
बहरहाल, कभी-कभार ऐसा भी होता है कि आपका वॉट्सऐप या फेसबुक अकाउंट आपके साथ कोई और भी यूज कर रहा होता है. कई बार आपके जान पहचान वाले होते हैं. ऐसे में जाहिर है आप ये नहीं चाहेंगे कि आपकी चैट्स को पढ़े या फिर आप फेसबुक पर क्या कर रहे हैं ये कोई जाने. इसलिए आप ये सुनिश्चित कर लें कि आपका फेसबुक और वॉट्सऐप अकाउंट कोई और भी तो नहीं चला रहा है.
पहले फेसबुक के बारे में जान लेते हैं फिर वॉट्सऐप के बारे में जानेंगे. फेसबुक में लॉगइन करके अकाउंट सेटिंग्स में जाएं. यहां सिक्योरिटी सेक्शन में सिक्योरिटी एंड लॉगइन पर टैप करें. यहां पर आपको ये दिखेगा कि आपका अकाउंट और कितने डिवाइस से लॉग्ड इन है. अगर आपने खुद से कई डिवाइस में लॉग इन किया है और सभी डिवाइस आपके पास है तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर आपको ऐसा लग रहा है कि लिस्ट में जो डिवाइस है उससे आपने लॉग इन नहीं किया है तो समझ लें कुछ गड़बड़ है.
अगर आपको थोड़ा भी संदेह होता है कि लिस्ट में जितने डिवाइसेज हैं उनमें से कोई भी ऐसा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो ये स्टेप फॉलो करें. इस लिस्ट में सबसे नीचे Log out of all sessions पर टैप करें. ऐसा करने से आपका अकाउंट जितने भी डिवाइस में लॉग्ड इन है वो लॉग आउट हो जाएगा.
आपके स्मार्टफोन से भी लॉगआउट होगा तो आप अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डाल कर फिर से लॉग इन कर सकते हैं. दूसरे स्टेप के तौर पर आप तुरंत पासवर्ड बदल लें. पासवर्ड मजबूत रखें. अपरकेस, लोवरकेस, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन पासवर्ड में जरूर रखें.
WhatsApp की बात करें तो यहां फिलहाल मल्टिपल डिवाइस लॉग इन वाला सिस्टम नहीं है जैसे फेसबुक में है. इसलिए कम से कम आप एक बात को लेकर श्योर रहते हैं कि दूसरा शख्स आपका वॉट्सऐप अपने फोन में यूज नहीं करेगा. ये आपकी गलतफहमी है. क्योंकि एक बार आपके वॉट्सऐप का ऐक्सेस गलती से किसी के हाथ लग गया, वो चाहे आपका जानने वाला ही क्यों न हो तो लंबे समय तक आपका अकाउंट यूज कर सकता है.
ये दरअसल WhatsApp वेब के जरिए किया जाता है. वॉट्सऐप वेब के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो मोबाइल पर ही वॉट्सऐप वेब का ऐक्सेस ले सकते हैं. इस तरह के कुछ ऐप्स भी हैं. यानी किसी भी तरह आपके वॉट्सऐप का वेब ऐक्सेस किसी ने ले लिया तो आपके वॉट्सऐप चैट्स पढ़ सकता है और आपको इसकी खबर भी नहीं होगी.
इससे बचने के लिए आपको समय समय पर अपने मोबाइल फोन से वॉट्सऐप में जा कर वेब सेशन को खत्म करना होगा. इसके लिए WhatsApp में जा कर WhatsApp Web/Desktop पर टैप करें. अब यहां आपको वो सेशन दिखेगा जहां से आपने लॉग इन किया है.
अगर यहां ऐसा भी सेशन है जो आपको लगता है कि आपने नहीं लॉगइन किया है तो समझ लें कुछ गड़बड़ है. यहां से तुरंत logout कर लें. यहां आपको दिखता है कि कौन से ब्राउजर में वॉट्सऐप ओपन किया गया है. लॉग आउट करने से जहां भी आपका वॉट्सऐप लॉग इन होगा वहां से लॉगआउट हो जाएगा.