अगर आप एंड्रॉयड यूज करते हैं और iPhone खरीदना चाहते हैं तो कुछ चीजें ध्यान में रखनी होंगी. क्योंकि कई जरूरी काम जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करते हैं वो iPhone नहीं कर पाएंगे. इसलिए iPhone में स्विच करने से पहले आपके लिए ये जान लेना बेहद जरूरी है.
iPhone सेटअप करने के बाद आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड डीटेल्स डालना होगा. ऐप स्टोर से आप कोई फ्री ऐप भी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, जब तक आप वैलिड कार्ड डीटेल्स नहीं डालते हैं. भले ही फ्री ऐप क्यों न हो, लेकिन कार्ड डीटेल्स जरूरी है.
iPhone में आपको एंड्रॉयड की तरह एंडलेस कॉल हिस्ट्री नहीं मिलेगी. आईफोन में 100 कॉल हिस्ट्री की लिमिट है, इससे पुरानी कॉल हिस्ट्री नहीं मिलेगी. तो आप ये भी ध्यान रखें.
iPhone में आप कॉल रिकॉर्डिंग उतनी आसानी से नहीं कर सकेंगे जैसे Android स्मार्टफोन्स में करते हैं. कोई नैटिव ऐप नहीं है और न ही ऐप स्टोर पर इस तरह के ऐप्स हैं. कुछ ऐप्स हैं भी तो वो कॉल रिकॉर्डिंग के पैसे लेते हैं और वो भी फुल प्रूफ नहीं हैं.
iPhone में आप एंड्रॉयड की तरह थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप्स डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. एंड्रॉयड में एपीके डाउनलोड करके ऐप्स इंस्टॉल हो सकते हैं, लेकिन आईफोन में ऐप स्टोर के जरिए ही आपको ऐप इंस्टॉल करना होगा. एंड्रॉयड में ऐप्स इंस्टॉल करने की आजादी मिलती है.
iPhone में आप एंड्रॉयड की तरह गाने और वीडियोज डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. यहां फाइल्स डाउनलोड करना थोड़ा तेढ़ा है. अगर आप iCloud यूज करते हैं तो ये आसान है. एंड्रॉयड की तरह आप आईफोन को कंप्यूटर में कनेक्ट करके डायरेक्ट गाने या वीडियो नहीं लोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको iTunes की जरूरत होगी.