scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

इन 5 तरीकों से बढ़ा सकते हैं एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ, थर्ड पार्टी ऐप की नहीं है जरूरत

Phone Battery
  • 1/6

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी काफी तेजी से पिछले कुछ सालों में बढ़ा है. अब आपका फोन और भी ज्यादा स्मार्ट और फास्ट हो गया है. इसके अलावा इसके डिस्प्ले को भी काफी बेहतर बनाया गया है. इन सब के बावजूद ये एक जगह मात खाता है वो है बैटरी के मामले में. स्मार्टफोन की कम बैटरी बैकअप से कई लोग परेशान रहते हैं. यहां आपको स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं. 

Phone Battery
  • 2/6

स्क्रीन ब्राइटनेस 


एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन ब्राइटनेस की वजह से काफी बैटरी डिस्चार्ज होता है. आप सेटिंग को ऑटो पर रख सकते हैं. ऑटो ब्राइटनेस मोड एंड्रॉयड 9 और उसके ऊपर के वर्जन में दिया जाता है. इसलिए ब्राइटनेस को कम रख कर आप काफी बैटरी बचा सकते हैं.

Phone Battery
  • 3/6

बैटरी ऑप्टिमाइजेशन 


एंड्रॉयड 6.0 से बाद से गूगल ने बैटरी लाइफ कंट्रोल के लिए कई ऑप्शन्स दिए हैं. इसमें बैटरी ज्यादा यूज करने वाले ऐप्स को बंद करने का भी ऑप्शन दिया गया है. इसे टाइम के साथ काफी इम्प्रूव किया गया है. अगर आप बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो Adaptive Battery या Battery Optimisation को ऑन रखें. 

 

Advertisement
Phone Battery
  • 4/6

स्क्रीन टाइम आउट को कम करें


ज्यादातर स्मार्टफोन की स्क्रीन 1 मिनट या दो मिनट के बाद ऑफ होती है. ये काफी कम लग सकता है लेकिन ये फोन की काफी बैटरी को यूज करता है. इसे कम करके आप 30 सेकंड कर लें. इससे आपको बैटरी पावर बचाने में मदद मिलेगी. 

Phone Battery
  • 5/6

यूज ना होने वाले अकाउंट और ऐप्स को डिलीट करें


अपने फोन से आप उन ऐप्स और अकाउंट को डिलीट कर दें जिसे आप यूज नहीं करते हैं. कई बार यूज ना होने वाले ऐप्स नोटिफिकेशन, नेट, कॉन्टैक्ट, सिंक का यूज करते हैं. इस वजह से बैटरी पर काफी असर पड़ता है. 

Phone Battery
  • 6/6

बैटरी सेवर ऐप्स का यूज ना करें


कई बैटरी सेवर ऐप्स आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जो आपके फोन की बैटरी बढ़ा देने का दावा करते हैं. इसमें से ज्यादातर ऐप्स टास्क किलर का काम करते हैं ताकि ज्यादा रैम आपको मिल सकें. इस वजह से आप उन ऐप्स को दोबारा ओपन करेंगे तो वो फिर से स्टार्ट होंगे और इस प्रोसेस में ज्यादा पावर का यूज होगा. 

Advertisement
Advertisement