इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है. लोग इसमें मैसेज भेजने के साथ-साथ स्टेटस भी लगाते हैं. WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने को कोई ऑप्शन नहीं देता है. स्टेटस के इमेज डाउनलोड करने के लिए यूजर्स सीधे इमेज की फोटो ले सकते हैं.
लेकिन वीडियो स्टेटस के केस में ऐसा नहीं होता है. वीडियो स्टेटस के लिए आपको दोस्त से कह कर वीडियो फाइल मांगनी पड़ती है. यहां हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप वीडियो स्टेटस को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स भी उपलब्ध हैं लेकिन बिना ऐप्स की सहायता के भी वीडियो स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं.
वीडियो स्टेटस को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही स्मार्टफोन्स में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं. एंड्रॉयड फोन में वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप का वो स्टेटस ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इसके बाद अपने फोन के फाइल मैनेजर ऐप में जाएं. अगर आपके फोन में फाइल मैनेजर ऐप नहीं तो आप किसी भी फाइल मैनेजर को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फाइल मैनेजर पहले से ही इनबिल्ट रहता है.
फाइल मैनेजर ऐप के सेटिंग में जाएं. इसमें Show hidden system files सेटिंग को ऑन कर दें. अब फाइल मैनेजर के होम पेज पर आ जाएं. होम पेज पर फोन के इंटरनल मेमोरी में जाएं. यहां WhatsApp फोल्डर के Media फोल्डर को ओपन करें. यहां पर .Statuses फोल्डर दिखेगा. इस फोल्डर में आपके सारे WhatsApp स्टेटस दिखेंगे.