scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

इस ऐप से पहचानें सोना असली है या नकली, हॉलमार्किंग व्यवस्था शुरू

Gold Jewellery
  • 1/6

आज से सोने के आभूषण और इससे संबंधित वस्तुओं पर Gold Hallmarking होना सरकार की ओर से जरूरी कर दिया गया है. बिना Gold Hallmarking के गोल्ड ज्वेलरी बेचने वाले पर जुर्माना और सजा का भी प्रावधान किया गया है. असली सोने की पहचान के लिए एक ऐप को भी जारी किया गया है. 

Gold Jewellery
  • 2/6

नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब आपको गोल्ड ज्वेलरी पर 5 तरह के मार्क दिखेंगे. इसे मैग्निफाइंग ग्लास से देखा जा सकता है. इन मार्क में BIS Logo, Hallmarking सेंटर लोगो, मार्किंग का इयर, ज्‍वेलर आइडेंटिफिकेशन नंबर और गोल्ड की प्यूरिटी बताने वाला नंबर दिखेगा. 
 

Gold Jewellery
  • 3/6

ये समयसीमा पहले 1 जून तक दी गई थी जिसे बढ़ाकर 15 जून तक कर दी गई. अब Gold Hallmarking आज से अनिवार्य रूप लागू हो गई है. अब ऐसे में सवाल उठता है Gold Hallmarking को परखा कैसे जाएं. इसका भी समाधान है. इसको लेकर पिछले साल सरकार की तरफ से एक ऐप लॉन्च किया गया था. 
 

Advertisement
Gold Jewellery
  • 4/6

ऐप का नाम है BIS-Care. इसकी मदद से प्रोडक्ट की क्वालिटी का पता लगा सकते हैं. यानी वैसे प्रोडक्ट्स जिनपर ISI और हॉलमार्किग क्वालिटी सर्टिफाइड उनकी क्वालिटी चेक की जा सकती है. इससे आप जो प्रोडक्ट ऑथेंटिक नहीं है उसको लेकर कंप्लेन भी दर्ज करवा सकते हैं. ये ऐप हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. 
 

BIS Care App
  • 5/6

BIS-Care ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होता है. ये प्रोसेस काफी आसान है. इसके लिए ऐप को ओपन करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दें. 
 

BIS Care App
  • 6/6

इसके बाद ओटीपी के जरिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लें. इसके बाद आप प्रोडक्ट की क्वालिटी, ISI Mark का मिसयूज, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क, मिसलीड करने वाले ऐड और BIS से जुड़े इशू पर कंप्लेन भी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement