scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

कभी नहीं चेक कर पाएंगे किसने देखी आपकी फेसबुक प्रोफाइल, फर्जी हैं ऑनलाइन मौजूद तरीके

Facebook
  • 1/6

Facebook काफी पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है. इस पर काफी लोग सुपर एक्टिव रहते हैं. हम में कई लोगों ने जरूर सोचा होगा कि काश उन्हें पता चल पाता कि Facebook पर उनके प्रोफाइल को किसने देखा. 

Facebook
  • 2/6

ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं.  सोशल मीडिया पर ऐसे कई फर्जी तरीके जरूर बताए जाते हैं. जिसमें दावा किया जाता है कि आपके फेसबुक विजिटर की जानकारी आसानी से मिल सकती है. हालांकि, ऐसा कोई तरीका सच में मौजूद नहीं है.

Facebook
  • 3/6

iOS यूजर्स के लिए इस तरह के एक तरीके बारे में एक रिपोर्ट में खबर आई थी. लेकिन, बाद में साफ कर दिया गया है कि ऐसा कोई तरीका नहीं है. लोगों को केवल अप्रैल फूल बनाया गया था. 

Advertisement
Facebook
  • 4/6

इसी तरह एंड्रॉयड ऐप पर इस तरह का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है जिससे पता लगाया जा सके कि उनकी प्रोफाइल को किसने देखा है.

Facebook
  • 5/6

एक तरीका जिसको लेकर सभी दावा करते हैं, लेकिन उससे आपको विजिटर्स की जानकारी नहीं मिलती है. इसमें यूजर्स को डेस्कटॉप से Facebook.com पेज ओपन करना होगा. पेज ओपन करने के बाद इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. लॉगिन करने के बाद Facebook के होम पेज पर जाएं. होम पेज पर राइट क्लिक करें. राइट क्लिक करने के बाद View page source ऑप्शन पर जाना होता है.

Facebook
  • 6/6

इससे आपके फेसबुक होमपेज का सोर्स कोड ओपन हो जाएगा. इसमें BUDDY_ID को सर्च करें. BUDDY_ID के आगे ही रैंडम फेसबुक फ्रेंड का भी लिखा होता है. यानी आप पता नहीं लगा सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल किसने देखी है. 

Advertisement
Advertisement