scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Paytm से बिना इंटरनेट के भी करें पेमेंट, ऐसे एक्टिवेट करें 'Tap to Pay' फीचर, जानें पूरा प्रोसेस

Paytm
  • 1/7

पेमेंट ऐप Paytm यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाते रहता है. अब Paytm ने घोषणा की है ये Tap to Pay फीचर को जारी कर रहा है. इससे आप बिना Paytm ऐप ओपन किए तुरंत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. आप PoS मशीन पर अपने फोन को टैप करके ट्रांजैक्शन पूरा कर सकते हैं. 

Paytm
  • 2/7

Paytm सर्विस जो NFC के जरिए पेमेंट करती है वो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करती है. ये सर्विस फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. iOS यूजर्स इस सर्विस का यूज नहीं कर सकते हैं. 

Paytm
  • 3/7

NFC-सपोर्टेड Tap to Pay फीचर iPhone यूजर्स के लिए केवल Apple Pay के जरिए एक्सेसबल है जो कि भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड यूजर है और Tap to Pay फीचर का यूज अपने फोन पर करना चाहते हैं तो इसके लिए पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं. 

Advertisement
Paytm
  • 4/7

इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करना होगा. ऐप ओपन करने से पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट जरूर कर लें. नए वर्जन में ही आपको टैप टू पे फीचर देखने को मिलेगा. 

Paytm
  • 5/7

ऐप ओपन हो जाने के बाद आपको Tap to Pay चूज करना होगा. इसके बाद आपको Add New Card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. ये आपको स्क्रीन के बॉटम पर मिलेगा. अगर आपने कार्ड पहले से सेव किया है तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं. 

Paytm
  • 6/7

इसके बाद उस कार्ड को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं. फिर आपको Proceed to Verify Card पर टैप करना होगा. आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे एंटर करें और टैप टू पे फीचर एक्टिवेट कर लें. 

Paytm
  • 7/7

Tap To Pay फीचर यूज करने के लिए आपके फोन का NFC ऑन होना चाहिए. इससे ट्रांसफर की अपर लिमिट 5000 रुपये है. अगर 5 हजार रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन होता है तो आपको पिन PoS मशीन पर दर्ज करना होगा. 

Advertisement
Advertisement