scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Google Maps में दिखाना चाहते हैं अपना घर, ऑफिस या दुकान? ऐसे करें ऐड

Google Maps
  • 1/6

Google Maps काफी ज्यादा यूज की जाने वाली सर्विस है. इससे आप डायरेक्शन के साथ डिस्टेंस भी देख सकते हैं. Google Maps यूजर्स को कई तरीकों से मदद करता है. इस पर आप किसी प्लेस या शॉप को भी सर्च कर सकते हैं. इसमें आप अपने प्लेस को भी ऐड कर सकते हैं. 

Google Maps
  • 2/6

अगर आप सोच रहे हैं ये कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि गूगल मैप्स इसके लिए सुविधा देता है. आप किसी मिसिंग प्लेस को आसानी से Google Maps पर ऐड कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Google Maps
  • 3/6

अगर आप Google Maps पर दुकान या घर ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां स्टेप बाय स्टेप गाइड  बता रहे हैं. आप इन तरीकों से किसी पब्लिक प्लेस जैसे बिजनेस या लैंडमार्क ऐड कर सकते हैं. कुछ डिवाइस पर आप किसी घर या अपार्टमेंट को भी ऐड कर सकते हैं. 

Advertisement
Google Maps
  • 4/6

Google Maps पर किसी प्लेस को ऐड करने से पहले आपको सबसे पहले GPS ऑन करना होगा. इसके बाद गूगल मैप्स को जरूरी एक्सेस का कंट्रोल दे दें. अगर आप Google Maps में किसी प्लेस को पीसी से ऐड करना चाहते हैं तो गूगल मैप्स को पीसी में ओपन करें. इसके बाद मिसिंग प्लेस को सर्च करें. यहां आपको मिसिंग प्लेस ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा. इसे भरकर सब्मिट कर दें. 

Google Maps
  • 5/6

एंड्रॉयड फोन से अगर आप Google Maps में मिसिंग प्लेस ऐड करना चाहते हैं तो सबसे पहले एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें. इसके बाद Contribute में जाकर Add a place पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर दिए जा रहे हैं स्टेप्स को फॉलो करके प्लेस को ऐड कर लें. 

Google Maps
  • 6/6

अगर आप iPhone & iPad से मिसिंग प्लेस गूगल मैप्स में ऐड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Google Maps ओपन करके Contribute में जाकर Add a place पर जाना होगा. यहां पर आप बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके प्लेस को ऐड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement