scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Instagram Stories में इस तरह ऐड करें अपना मनचाहा म्यूजिक और लिरिक्स

Instagram
  • 1/6

Instagram ने काफी दिन पहले ही फोटो और वीडियो गायब करने का यानी स्टोरिज लगाने का फीचर दिया था. Instagram Stories काफी पॉपुलर फीचर है. ये फीचर Snapchat के फीचर का कॉपी है. ये फीचर फेसबुक के दूसरे ऐप्स पर भी मौजूद है. 

Instagram
  • 2/6

Instagram Stories के कई फीचर्स में से एक स्टोरी में म्यूजिक ऐड करने का भी फीचर है. म्यूजिक ऐड करने का फीचर किसी स्टोरीज को और भी खूबसूरत बना देता है. कई बार कैप्शन की बजाय म्यूजिक बहुत अच्छे से हमारे फीलिंग्स को बयां करते हैं. 

Instagram
  • 3/6

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किसी भी स्टोरी में म्यूजिक कैसे ऐड करना है तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं. यहां हम आपको वो स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप Instagram Stories में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं. 

Advertisement
Instagram
  • 4/6

इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram ऐप अपने मोबाइल पर ओपन करना होगा. लेफ्ट स्वाइप करके आप Instagram Stories सेक्शन में जा सकते हैं. इसमें आप फोटो या वीडियो शूट करके या फोन की गैलरी में मौजूद किसी मीडिया को सेलेक्ट कर सकते हैं.

Instagram
  • 5/6

एक बार मीडिया सेलेक्ट कर लेने के बाद टॉप पर मौजूद स्टिकर आइकन पर टैप करें. इसमें कई तरह के स्टिकर्स आपको मिल जाएंगें. उसका यूज आप कर सकते हैं. इसमें लोकेशन और GIFs भी मिल जाएंगें. स्टिकर सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके पास पॉपुलर सॉन्ग के लिए For You और नए सॉन्ग के लिए Browse का ऑप्शन आएगा. 

Instagram
  • 6/6

इससे आप अपने पसंद के म्यूजिक को स्टोरी में ऐड कर सकते हैं. आप म्यूजिक के लिरिक्स को भी चार फॉन्ट में दिखाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. एक बार सब हो जाने के बाद डन पर क्लिक कर दें. आपका स्टोरी आपके चुने हुए म्यूजिक के साथ फॉलोवर्स को दिखने लगेगा. 

Advertisement
Advertisement