scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

ऑन कर लें Google का खास फीचर, स्पैम मैसेजों से मिल जाएगा छुटकारा

How to Block Spam Messages
  • 1/7

ऑफिस में बैठे कोई जरूर काम कर रहे हों या फिर घर पर बैठकर कोई चर्चा. अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और कॉल्स कई बार ध्यान भटकाते हैं. क्या आप Spam Calls और Spam Message से परेशान हैं? इस तरह की कॉल्स और मैसेज की मदद से लोगों के साथ कई बार ठगी भी होती है. 

How to Block Spam Messages
  • 2/7

अगर आप भी इस तरह के Spam मैसेज से परेशान हैं, तो इन्हें ऑटोमेटिक ब्लॉक कर सकते हैं. गूगल Android यूजर्स को ये खास फीचर देता है, जिसकी मदद से आप स्पैम वाले मैसेज से बच सकते हैं. 

How to Block Spam Messages
  • 3/7

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको Google Messages ऐप को ओपन करना होगा. 

Advertisement
How to Block Spam Messages
  • 4/7

यहां आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर स्थित होगी. अब आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Spam Protections का ऑप्शन मिलेगा. 

How to Block Spam Messages
  • 5/7

आपको इस फीचर को ऑन करना होगा. इसके बाद आपके फोन पर आने वाले स्पैम मैसेज खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएंगे. Google Messages ऑटोमेटिक ही इन मैसेज को फिल्टर कर देता है.

How to Block Spam Messages
  • 6/7

हालांकि, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. अगर किसी ने पहले से सेंडर को स्पैम मार्क किया होगा, तो ही ये फीचर काम करेगा.  आप चाहें तो खुद भी किसी सेंडर को स्पैम मार्क कर सकते हैं. 

How to Block Spam Messages
  • 7/7

मैसेज ही नहीं कॉलिंग के लिए भी गूगल ऐसा ही फीचर देता है. आप बड़ी ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां पर स्पैम आइडेंटिफिकेशन का फीचर मिलेगा. उसे ऑन करना होगा और Filter Spam Calls का टॉगल ऑन करना होगा. इस तरह से आपका काम हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement