scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Paytm से इस तरह बुक करें ट्रेन टिकट और चेक करें PNR स्टेटस, जानें पूरा प्रोसेस

IRCTC
  • 1/7

Paytm का यूज भारत में लाखों लोग करते हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर से करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है. Paytm का यूज पैसे भेजने में ही नहीं बल्कि कई दूसरे चीजों में भी किया जा सकता है. इसके जरिए आप ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं. 

Paytm
  • 2/7

Paytm से आप ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस जैसी कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं. इससे ट्रेन टिकट बुक करना काफी आसान भी है. यहां पर आपको Paytm से ट्रेन टिकट बुक करने का पूरा तरीका बता रहे हैं. 

Paytm
  • 3/7

सबसे पहले आपको अपने Paytm अकाउंट में मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा. ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपका Paytm अकाउंट ऐप में लॉगिन हो जाएगा. 

Advertisement
Paytm
  • 4/7

लॉगिन होने के बाद आपको Paytm के होम पेज पर टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. यहां पर ट्रेन टिकट के ऑप्शन सेलेक्ट को करना होगा. इसके बाद बुक टिकट्स के ऑप्शन पर जाना होगा. 

Paytm
  • 5/7

इस सेक्शन में सोर्स स्टेशन यानी आप जहां से ट्रेवल करना चाहते हैं उस स्टेशन का नाम देना होगा. फिर आपको डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम देना होगा. इसके बाद ट्रेवल डेट सेलेक्ट कर लें. फिर आप ट्रेन की लिस्ट में से ट्रेन सेलेक्ट करके सीट उपलब्धता चेक कर सकते हैं. 

Paytm
  • 6/7

टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC लॉगिन आईडी देना होगा. अगर आपके पास IRCTC login ID नहीं है तो आप इसे खुद से बना सकते हैं. इसके बाद ट्रेन बुक करने के लिए Proceed to payment के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर पेमेंट मैथेड जैसे क्रेडिट कार्ट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें. 

Paytm
  • 7/7

इसके बाद आपको IRCTC की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. यहां पर अपना लॉगिन पासवर्ड डाल दें. पासवर्ड डालते ही टिकट बुक हो जाएगा. आप इसे Paytm से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. आप यहां पर PNR स्टेटस PNR भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement