WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp पर कई लोग प्राइवेट भी रहना चाहते हैं. कई लोग चाहते हैं वो जब WhatsApp पर रिप्लाई करें तो उन्हें कोई ऑनलाइन नहीं देखें. ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करके WhatsApp पर रिप्लाई किया जा सकता है.
ये फीचर WhatsApp की ओर से ऑफिशियली नहीं दिया जाता है. इसके लिए आप कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिना अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखाए भी WhatsApp पर रिप्लाई कर सकते हैं.
इसके लिए आप सबसे आसान तरीका को अपना सकते हैं. WhatsApp पर किसी मैसेज को बिना ओपन किए नोटिफिकेशन पैनल से मैसेज का रिप्लाई करें. इससे सामने वाले यूजर को आपके ऑनलाइन स्टेटस के बारे में नहीं पता चलेगा.
Wearable से भी आप अगर WhatsApp मैसेज का रिप्लाई करते हैं तो यूजर्स को आपके ऑनलाइन स्टेटस के बारे में पता नहीं चलता है. फिटबिट या स्मार्टवॉच से WhatsApp नोटिफिकेशन का रिप्लाई करने पर ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखता है.
एक तरीका और है जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस छिपा कर WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं. ये काफी प्रैक्टिकल नहीं है क्योंकि इसके लिए आप बार-बार फोन के डेटा को बंद करना होता है. आपको बस ये करना है आप फोन के डेटा या Wi-Fi को बंद करके WhatsApp ओपन करके रिप्लाई दे दें.