Apple के प्रॉडक्ट्स महंगे होते हैं. चाहे iPhone हो या MacBook या फिर AirPods -- कोई भी प्रोडक्ट लेंगे तो आपको अच्छा खसा पैसा देना होगा. लेकिन क्या हो अगर आप मोटा पैसा दे कर ऐपल का नकली सामान घर ले आएं?
iPhone से लेकर AirPods तक -- ऐपल के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में नकली भी खूब बिकते हैं. इसलिए जरूरी है आप इसकी पहचान कर लें. ये इसलिए भी बताना जरूरी है कि कई बार लोग सेकंड हैंड ऐपल प्रोडक्ट खरीदते हैं. इसलिए किसी भी ऐपल का प्रोडक्ट खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि सामान असली है या नकली.
असली या नकली में पहचान आप उस प्रोडक्ट हो सिर्फ हाथ में लेकर नहीं बता पाएंगे. क्योंकि वो देखने में बिल्कुल ऐपल प्रोडक्टस जैसे ही लगते हैं. कई बार यूज करने में भी आपको कोई फर्क महसूस नहीं होगा. इसलिए हम आपको वो तरीका बताते हैं जिससे आप ये चेक कर पाएंगे कि ऐपल का प्रोडक्ट असली है या नकली.
इस तरीके से आप ये तो जानेंगे ही कि ऐपल का प्रोड्क्ट असली है नकली, लेकिन साथ में ये भी जान पाएंगे कि इसका वॉरंटी कितनी है. ऐपल के इस टूल से आप मोटे तौर पर तीन चीजें जान पाएंगे. पहला ये ऐपल प्रोडक्ट की खरीद वैलिड है या नहीं, दूसरा टेलीफोन या टेक्नीकल असिस्टेंस कब तक वैलिड है और तीसरा रिपेयर और सर्विस कवर यानी वॉरंटी चल रही है या एक्सपायर हो गई.
अगर आपको इस डेटाबेस में प्रोडक्ट का सीरियल नंबर (iPhone के केस में IMEI) डालने पर कोई जानकारी नहीं मिलती है तो मुमकिन है वो प्रोडक्ट असली नहीं है. या उसकी खरीदारी सही ढंग से नहीं की गई है.
ऐसे करें चेक
आपको इस लिंक https://checkcoverage.apple.com/ पर जाना है. ये ऐपल का ऑफिशियल लिंक है. यहां आपको Serial Number एंटर करने को कहा जाएगा. Serial नंबर के बाद नीचे कोड डालना है और इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद आप खुद तय कर पाने की स्थिति में होंगे.