scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

5 अक्टूबर को आएगा Windows 11, आपके PC में चलेगा या नहीं इस टूल से करें चेक

Windows 11
  • 1/6

Microsoft Windows 11 जल्द लॉन्च होने वाला है. इसकी रिलीज डेट 5 अक्टूबर को सेट की गई है. ऑफिशियल रिलीज से पहले Microsoft ने Windows 11 PC Health Check को फिर से उपलब्ध करवा दिया है.

Windows 11
  • 2/6

यहां पर आपको बताने जा रहे हैं कि Windows 11 PC Health Check टूल क्या है और इसे कैसे यूज करें. सबसे पहले आपको बता दें कि इस टूल की मदद से आप चेक कर सकते हैं आपका कंप्यूटर Windows 11 को सपोर्ट करेगा या नहीं. 

Windows 11
  • 3/6

यानी इस टूल की मदद से आसानी से पता किया जा सकता है कि आप विंडोज के नए वर्जन या Windows 11 पर अपग्रेड कर सकेंगे या नहीं. इस टूल को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरूआत में घोषणा की थी. इसे बीच हटा लिया गया था लेकिन अब इसे फिर जारी कर दिया गया है. 

Advertisement
Windows 11
  • 4/6

सबसे पहले आपको PC Health Check को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको https://aka.ms/GetPCHealthCheckApp पर जाना होगा. यहां पर आपको इंस्टॉलेशन फाइल दिखेगा. इसे डाउनलोड कर लें. 

Windows 11
  • 5/6

इंस्टॉलेशन फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद इसे रन करें. फिर स्क्रीन पर दिए जा रहे हैं इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें. इंस्टॉलेशन होने में कुछ मिनट्स का टाइम लग सकता है. 

Windows 11
  • 6/6

इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद अपने पीसी पर टूल को ओपन कर लें. इसके बाद आपके डिस्प्ले पर चेक नाउ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आपके कंप्यूटर पर Windows 11 इंस्टॉल होगा या नहीं. 

Advertisement
Advertisement