हम में से कई लोग ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं. इसके लिए हमें अपने ऑपरेटर की साइट पर जाकर रिचार्ज करना होता है. कई लोग थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स से भी रिचार्ज करते हैं. रिचार्ज करने के लिए आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड डिटेल्स भरने होते हैं. कुछ लोग नेट बैकिंग से भी रिचार्ज करते हैं.
रिचार्ज करने से पहले आपको बेस्ट प्लान सर्च करना होता है. इसके बाद आप उस प्लान को किसी थर्ड पार्टी ऐप या टेलीकॉम की वेबसाइट से रिचार्ज करते हैं. रिचार्ज करने के लिए आपको कार्ड से जुड़े कई तरह के डिटेल्स देने होते हैं.
कार्ड डिटेल्स देने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आता है. जिसे भरने के बाद ही आपका रिचार्ज सक्सेसफुल होता है. लेकिन ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है. आमतौर कंपनी की वेबसाइट से करने पर ये प्रक्रिया अपनानी पड़ती है. ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप्स से रिचार्ज करने में कम वक्त लगता है. ऐसा ही सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एक ऐप गूगल पे है. आइए जानते हैं इससे रिचार्ज की प्रक्रिया.
आप सीधे प्लान सेलेक्ट करते अपना यूपीआई पिन देकर रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Pay की मदद लेनी होगी. ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. इससे कई तरह के रिचार्ज किए जा सकते हैं. इससे बिजली बिल, बैंक अकाउंट ट्रांसफर भी किया जा सकता है. इसे सबसे पहले आप ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद इसमें अकाउंट बना कर बैंक से लिंक कर दें.
बैंक लिंक हो जाने के बाद आप ऐप के रिचार्ज सेक्शन में जाएं. इसके बाद आप जिस फोन नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं उसे डालें. ये अपने आप फोन नंबर के सर्किल और ऑपरेटर सर्च कर लेगा. अगर वो गलत सर्च करता है तो आप उसे चेंज कर सकते हैं. इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको ऑपरेटर के कई प्लान्स दिखाए जाएंगे उसे सेलेक्ट कर लें. फिर ओके पर क्लिक करके पेमेंट को कन्फर्म करें. इसके लिए आपको अपना 4 या 6 अंक का UPI PIN डालना होगा. रिचार्ज होने के बाद आपको दो मैसेज आएंगे. एक आपके बैंक से पैसे डेबिट होने का और दूसरा टेलीकॉम ऑपरेटर से रिचार्ज सक्सेसफुल होने का. इस तरह आप आसानी से गूगल पे की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं.