scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

क्या कंप्यूटर हो गया है स्लो? Windows में इस आसान तरीके से जंक फाइल्स को डिलीट कर बढ़ाएं स्पीड

Windows
  • 1/6

कंप्यूटर का यूज काफी लोग करते हैं. कई लोग कंप्यूटर स्लो होने की भी शिकायत करते हैं. कई बार कंप्यूटर स्लो होने की वजह जंक फाइल भी होती है. इसको फास्ट करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Windows
  • 2/6

यहां आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप कंप्यूटर के जंक फाइल को क्लियर कर सकते हैं. इससे आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी और डिस्क स्पेस भी बचेगा. इसके लिए सबसे पहले आपको विंडोज कंप्यूटर में Command Prompt ओपन करना होगा. 

Windows
  • 3/6

Command Prompt को ओपन करने के लिए आपको स्टार्ट बटन के बॉटम लेफ्ट पर क्लिक करें. इसके बाद cmd या command prompt को सर्च बार में लिखें. इसके बाद एंटर दबा दें. 

Advertisement
Windows
  • 4/6

इसके बाद आपके सामने command prompt ऐप ओपन होगा. इस पर क्लिक करना होगा. इसमें जमा टेम्पोररी फाइल को देखने के लिए आपको Command Prompt विंडो में %SystemRoot%\explorer.exe %temp%\ टाइप करना होगा. 

Windows
  • 5/6

इसके बाद आप मैन्युअली इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं या Ctrl+A दबा कर एक साथ सभी फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं. फिर आप डिलीट बटन पर क्लिक करके एक साथ सभी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. 

Windows
  • 6/6

इस तरह आपके कंप्यूटर से टेम्पोररी फाइल्स डिलीट हो जाएगा. इससे आपका कंप्यूटर पर स्पेस खाली होने के साथ ही आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार होगी. 

Advertisement
Advertisement