साल 2023 आ गया है. नए साल की शुरुआत लोग एक-दूसरे को बधाई देने से करते हैं. अब कॉल या SMS की जगह ज्यादातर लोग WhatsApp पर ही नए साल की बधाई दे देते हैं. इससे कई मोबाइल में स्टोरेज की दिक्कत आ जाती है. यानी लो-एंड वाले फोन में WhatsApp पर मिले फोटोज और वीडियो की वजह से मेमोरी फुल हो जाती है.
इससे फोन भी स्लो हो जाता है. कई बार मीडिया डाउनलोड की ऑन होने की वजह से भी मीडिया फाइल्स अपने आप फोन में सेव होते रहते हैं. इससे मेमोरी की कैपिसिटी कम होती चली जाती है. लेकिन, आप वॉट्सऐप के एक टूल की मदद से इसको Manage कर सकते हैं.
वॉट्सऐप के इस टूल की मदद से आप फाइल साइज के हिसाब से भी चीजों को मैनेज कर सकते हैं. इसका तरीका काफी आसान है. इसके बारे में यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको ऐप की सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको स्टोरेज और डेटा का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करके आपको मैनेज स्टोरेज का ऑप्शन ओपन करना होगा. यहां पर आप उन मैसेज को देख पाएंगे जिन्हें कई बार फॉरवार्ड किया गया है.
इसके नीचे 5MB से बड़े साइज वाले फाइल दिखेंगे. आप बताए गए सेक्शन पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट या डिलीट कर सकते हैं. आप मैसेज को बारी-बारी से या एक बार में डिलीट कर सकते हैं. जिस फाइल को आप डिलीट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके आप डिलीट के आइकन पर टैप कर दें.