Covid-19 का प्रकोप भारत में जारी है. ऐसे में कई लोग Covid-19 रिसोर्स को लेकर सर्च करते रहते हैं. इसमें मेडिसिन, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड्स, ICUs, ब्लड डोनर जैसे रिसोर्स शामिल हैं. इसे लोग अपने लिए या किसी पेशेंट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्च करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Twitter, Facebook और Instagram काफी काम आ रहे हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स पर आप रिसोर्स को लेकर मदद मांग सकते हैं या किसी की मदद कर सकते हैं. इसमें कई आपको वेरिफाइड लीड मिल जाएंगें. अगर आपके पास काफी ज्यादा वेरिफाइड लीड है तो आप Instagram पर गाइड बना कर इसको लेकर शेयर कर सकते हैं.
ये गाइड आपके प्रोफाइल पर पोस्ट हो जाएगा दूसरे लोग इसे देख सकेंगे या जरूरत के हिसाब से शेयर कर सकेंगे. Covid-19 गाइड बनाने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी. आप ये जरूर सुनिश्चित कर लें आप जो भी जानकारी शेयर कर रहे हैं वो वेरिफाइड हो या आप जिस पर भरोसा करते हैं वहां से हो.
Instagram पर गाइड बनाने के लिए आपके पास Instagram का लेटेस्ट ऐप वर्जन होना चाहिए. आप इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद Instagram अकाउंट में लॉगिन करें. आपको आपके प्रोफाइल पेज + का आइकन दिखेगा. इस पर टैप करें.
इसके बाद लिस्ट से Guide को सेलेक्ट करके उसपर टैप करें. उदाहरण के लिए अगर आप वैसे हॉस्पिटल्स को जानते हैं जहां खाली बेड्स है या ऑक्सीजन और दवाई मिल रही हो या ऑक्सीजन रिफिल हो रहा है तो आप इसे Places में लिस्ट कर सकते हैं.
.
इसी तरह दूसरे Instagram यूजर्स के कोरोना पर वेरिफाइड लीड को Posts में लिस्ट किया जा सकता है. इसमें आपके पोस्ट को भी जोड़ा जा सकता है. Guide में आप सेलेक्ट कर सकते हैं कौन से पोस्ट को आप Guide में ऐड करना चाहते हैं.