Windows 11 पेश किया जा चुका है. कई नए फीचर्स मिले, डिजाइन बदला है और यूजर एक्स्पीरिएंस भी बदलने वाला है. लेकिन इसका फाइनल बिल्ड कुछ महीने के बाद उपलब्ध होगा. लेकिन आप चाहें तो इसे पहले ही ट्राई कर सकते हैं. क्योंकि हर बार कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू भी जारी करती है.
Windows 11 फाइनल बिल्ड आने से पहले अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए Windows इंसाइडर प्रोग्राम का इस्तेमाल करना होगा. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के तहत यूजर्स पब्लिक रीलिज से पहले विंडोज यूज कर सकते हैं.
कंपनी इंसाइडर प्रोग्राम के तहत लिमिटेड लोगों को ऑपरेटिंग सिस्टम टेस्ट करने के लिए देती है. यूजर्स फीडबैक भी दे सकते हैं जिसके आधार पर कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम में सुधार करती है. ये आम तौर पर डेवेलपर्स के लिए होता है, लेकिन इसमें आम यूजर भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए क्या प्रोसेस है आपको बताते हैं.
सबसे पहले Windows Insider वेबसाइट पर जाना है जो माइक्रोसॉफ्ट की ही है. यहां अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉग इन करना होगा. रजिस्टर नहीं किया है तो यहां से ही रजिस्टर भी कर सकते हैं. Windows 11 में जाने के लिए आपके पास Windows 10 का लाइसेंस्ड वर्जन होना जरूरी है.
Windows 10 के कंप्यूटर सेटिंग्स में जा कर Windows Insider में हिस्सा ले सकते हैं. सेटिंग्स में अपडेट्स एंड सिक्योरिटी पर टैप करें और इसके बाद विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम सेलेक्ट करें. विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम में रजिस्टर होने के बाद आप Windows 11 का प्रिव्यू बिल्ड डाउनलोड करने के लिए एलिजिबल होंगे.
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि अगले हफ्ते तक Windows Insider प्रोग्राम के तहत Windows 11 डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. यानी इसी हफ्ते किसी दिन ये उपलब्ध हो सकता है. विंडोज इंसाइडर के तहत आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे. ध्यान रखें कि इसके लिए आपके पीसी में कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होना चाहिए.