YouTube पर वीडियो देखना सभी को पसंद है, लेकिन क्या हो अगर आप किसी वीडियो का डाउनलोड करना चाहें तो. वैसे तो YouTube पर भी कई वीडियोज को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है, जिन्हें आप ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं, लेकिन यह वीडियोज आपके फोन में डाउनलोड नहीं होगें, बल्कि आप इन्हें YouTube पर ही देख सकते हैं. आइए जानते हैं YouTube से वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका.
सबसे पहला तरीका YouTube पर मिलने वाला Download ऑप्शन है. इसकी मदद से आप आसानी से किसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्हें आप बाद में ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं. हालांकि, सभी वीडियोज पर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलता है.
वहीं कई बार आपको YouTube Premium की जरूरत भी पड़ेगी. बता दें कि YouTube पर बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के आप सिर्फ 360P या 144P के वीडियो ही डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं हाई क्वालिटी यानी 720P में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको YouTube Premium सब्सक्रिप्सन की जरूरत होगी.
दूसरा तरीका है किसी वेबसाइट की मदद से आप Video को डाउनलोड कर लें. यह भी एक अच्छा तरीका है, लेकिन किसी भी वेसबाइट पर जाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं कम्प्यूटर पर आपको YouTube में डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलता है. YT1s.com एक ठीक-ठाक वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
किसी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट को डेस्कटॉप या फिर मोबाइल पर ओपन करना होगा. इसके बाद आपको उस वीडियो का YouTube लिंक यानी URL कॉपी करना होगा. अगर आप YouTube Mobile ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको Share पर जाकर Copy Link पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको YT1s.com पर आना होगा. यहां आपको अपने YouTube वीडियो का लिंक पेस्ट करना होगा और फिर कन्वर्ट पर क्लिक करना होगा. वीडियो आइडेंटिफाई होने के बाद आपको विभिन्न रेज्योलूशन में Video डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको अपनी पसंद का रेज्योलूशन चुनना होगा और फिर गेट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके कुछ सेकेंड के बाद आपको Download का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप दूसरे वीडियो भी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप Convert Next पर क्लिक करना होगा. इस पर आपको YouTube से MP3 और MP4 डाउनलोड का ऑप्शन भी मिलता है. साथ ही आप Facebook वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं.