scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Twitter और Facebook वेरिफिकेशन: ब्लू बैज पाने का ये है तरीका

 twitter facebook verification
  • 1/8

Twitter नई वेरिफिकेशन पॉलिसी लेकर आया है. इसके तहत अब यूजर्स अपने प्रोफाइल सेटिंग्स से ही अपना अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट दे सकेंगे. Facebook की बात करें तो यहां वेरिफिकेशन का प्रोसेस थोड़ा अलग है. आइए जानते हैं ट्विटर और फेसबुक में प्रोफाइल या पेज कैसे वेरिफाई करा सकते हैं. 

 twitter facebook verification
  • 2/8

Facebook काफी पहले से ही पब्लिक वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेता है. लेकिन फेसबुक का रिव्यू प्रोसेस काफी अलग है. यहां प्रोफाइल या पेज वेरिफिकेशन के लिए लिंक फॉलो करना होता है और जरूरी डीटेल्स भरनी होंगी. क्या डीटेल्स चाहिए हम आपको यहां बताते हैं. 

 twitter facebook verification
  • 3/8

Facebook में प्रोफाइल या पेज वेरिफिकेशन के लिए आपको इस लिंक का सहारा लेना होगा. https://www.facebook.com/help/contact/342509036134712 यहां क्लिक करके आप एक पेज पर जाएंगे जहां आपसे आपकी जरूरी डीटेल्स मांगी जाएंगी. यहां आपको डीटेल्स भरनी है और इसके बाद आपको फेसबुक की तरफ से ईमेल आएगा. वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में 30 दिन का समय होता है. 30 दिन के बाद फिर से आप वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
 twitter facebook verification
  • 4/8

Facebook प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए आपके पास क्या होना चाहिए? 

वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट पेज में सबसे पहले आपको प्रोफाइल या पेज सेलेक्ट करना है. अगर पेज वेरिफाइ कराना है तो पेज पर क्लिक करें या प्रोफाइल पर टैप करें. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको कंट्री लिखना है. 

facebook verification
  • 5/8

इसके बाद आपको  अपनी आईडी का फोटो अपलोड करना है. वैलिड आईडी के तहत आप ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की फोटो अपलोड कर सकते हैं. अगर किसी कंपनी का प्रोफाइल है तो ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स सील के साथ अपलोड करना होगा. इसके अलावा लिस्ट ऑफ डॉक्यूमेंट्स आप पेज पर देख सकते हैं. 
 

facebook verification
  • 6/8

इसके नीचे एक बॉक्स मिलेगा. यहां आपको ये बताना है कि आपके फेसबुक प्रोफाइल या पेज क्यों वेरिफाई किया जाए. आप यहां अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं. इसके नीचे के बॉक्स में लिस्ट ऑफ सोशल मीडिया अकाउंट डाल सकते हैं. ट्विटर या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स का लिंक डाल सकते हैं. इसके बाद सबमियट करके फेसबुक के रिप्लाई का इंतजार कर सकते हैं. 

facebook verification
  • 7/8

Twitter वेरिफिकेशन की बात करें तो एक से दो हफ्ते के अंदर सभी ट्विटर यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स में वेरिफिकेशन ऑप्शन दिख जाएगा. यहां आपको आईडी अपलोड करनी है और इसके साथ कुछ लिंक्स देने होंगे. इसके बाद रिव्यू किया जाएगा और फिर वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन पॉलिसी और पूरे वेरिफिकेशन प्रोसेस को जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. 

facebook verification
  • 8/8

Fcebook और Twitter ने वेरिफिकेशन को आसान तो बना दिया है, लेकिन गारंटी नहीं है कि सभी एलिजिबल अकाउंट्स को वेरिफिकेशन बैज मिल ही जाए. 

Advertisement
Advertisement