scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp पर छिपाना चाहते हैं पर्सनल चैट्स? ये आसान तरीका आएगा काम, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इससे पर कई लोगों के पर्सनल चैट्स भी होते हैं. लेकिन, जब आप किसी को फोन देते हैं तो आप नहीं चाहते हैं कि वो आपके किसी पर्सनल चैट्स को देखें. ऐसे में आप उसे WhatsApp पर हाइड कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 2/6

इसके अलावा आप गैर-जरूरी चैट्स को भी हाइड कर सकते हैं. इससे ऐप की होम-स्क्रीन पर आपको ऐसे चैट्स नहीं दिखेंगे. इसके लिए आपको Archived Chats फोल्डर फीचर का यूज करना होगा. Archived Chats में नए मैसेज आने के बाद भी ये चैट की मेन लिस्ट में नजर नहीं आएगा. 

WhatsApp
  • 3/6

WhatsApp की मेन लिस्ट में ये Archived Chats तभी दिखेंगे जब आप इसे मैन्युअली अनअर्काइव करेंगे. इस फीचर को कंपनी ने कुछ समय पहले जारी किया था. पहले Archived Chats में नया मैसेज आने पर चैट मेन लिस्ट में आ जाता था. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

यहां पर आपको WhatsApp चैट्स को हाइड करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना होगा. ऐप ओपन हो जाने के बाद उस चैट को होल्ड करके रखें जिसे आप Archived करना चाहते हैं. 

WhatsApp
  • 5/6

चैट होल्ड करके रखने से आपको टॉप बार में Archive का एक बटन दिखाई देगा. इस बटन पर क्लिक करके आप सेलेक्टेड चैट को अर्काइव कर सकते हैं. आप सभी वॉट्सऐप चैट्स को भी Archived कर सकते हैं. इसके लिए चैट पर टैप करके आप More Options पर जाना होगा. 

WhatsApp
  • 6/6

इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा. फिर आपको चैट्स पर टैप करना होगा. यहां से आपको चैट हिस्ट्री में जाना होगा. चैट हिस्ट्री में जाने के बाद Archive all chats पर क्लिक कर दें. आपको बता दें अगर कोई आपको Archived चैट में टैग करता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement