अभी के टाइम में हम में से कई लोग चाहते हैं हमारे कुछ फोटो और वीडियो जो फोन की गैलरी में है उसे कोई और ना देखे. कई बार प्राइवेसी की वजह से हमें गैलरी में लॉक लगाना पड़ जाता है. आप बिना लॉक लगाए भी गैलरी के प्राइवेट फोटो को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए काफी आसान तरीका है.
इसको लेकर कई स्मार्टफोन में ऑप्शन दिए जाते हैं. इससे आप गैलरी के फोटो को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. कई लोग डिफॉल्ट गैलरी के तौर पर गूगल फोटोज का यूज करते हैं. इसमें एक फीचर जिसकी मदद से फोटो और वीडियो हाइड किया जा सकता है. ये फीचर Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
इसके लिए सबसे पहले Google Photos को ओपन करें. इसमें उन फोटो को सेलेक्ट करें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं. इसके बाद टॉप राइट कार्नर थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. यहां पर Move to Archive ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपके सेलेक्टेड फोटो औऱ वीडियो Archive में मूव हो जाएगा. इसको एक्सेस करने के लिए आपको एल्बम में जाकर Archive फॉल्डर में जाना होगा. इसके अलावा जिन स्मार्टफोन कंपनी का अपना एल्बम ऐप होता उसके लिए भी तरीका बता रहे हैं.
Samsung
सबसे पहले जिस फोटो या वीडियो को आप हाइड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसे फिर नए एल्बम में मूव कर दें. इस एल्बम का नाम आप कुछ भी रख सकते हैं. इसके बाद एल्बम ऑप्शन पर टैप करके Hide/Unhide Albums टॉगल को ऑन कर दें.
Xiaomi
Xiaomi यूजर्स फोन के गैलरी ऐप में जाएं. यहां पर उन फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं. इसके बाद बॉटम से हाइड ने मेन्यू को चूज करें. जितने भी फोटो आप ने सेलेक्ट किए होंगे वो गैलरी ऐप में नहीं नजर आएगा.