Instagram अब केवल फोटो शेयरिंग ऐप नहीं है. इसके जरिए लोग पैसे भी कमा रहे हैं. हालांकि, उसके लिए आपको Instagram Reels बनाने होंगे. इससे ठीक-ठाक पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपके पास ज्यादा Instagram Followers हो. इस पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ ट्रिक अपनानी होंगी.
क्वालिटी कंटेंट
क्वालिटी कंटेंट किसी भी चीज के लिए काफी जरूरी एलिमेंट है. Instagram Followers को बढ़ाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपका कंटेंट क्वालिटी वाला हो. आपको कोशिश करना चाहिए कि आपका कंटेंट क्वालिटी के साथ-साथ यूनिक भी हो.
रेगुलर कंटेंट
अगर आप एक बार Instagram पर पोस्ट करने के बाद इस प्लेटफॉर्म को लंबे समय के लिए छोड़ देते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल दें. इस पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर इंटरवल पर इसक पर कंटेंट पोस्ट करते रहे.
ऑडियंस को रखें इंगेज
कई लोग दूसरे के इंस्टा पोस्ट पर रिएक्ट या अपने ही पोस्ट पर आए कमेंट पर रिप्लाई नहीं करते हैं. इस आदत को सबसे पहले दूर कर लें. ऑडियंस को इंगेज रखने के लिए समय-समय पर उनके कमेंट पर रिप्लाई जरूर करते रहें.
हैशटैग का यूज
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उससे रिलेटेड हैशटैग का यूज जरूर करें. कोशिश करें ट्रेंडिंग टॉपिक को लेकर कंटेंट बनाने की ताकि फिर उस हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जा सके. ऐसे में आपके पोस्ट वायरल हो सकते हैं और आपको काफी ज्यादा फॉलोवर्स भी मिल सकते हैं.