scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

इस तरह अपने फोन में सेव रखें ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं कटेगा चालान, जानें पूरा प्रोसेस

Challan
  • 1/6

गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना काफी जरूरी है. इसकी हार्ड कॉपी को लेकर हमेशा ले जाने की बजाय आप इसकी सॉफ्ट कॉपी को अपने फोन में डाउनलोड करके रख सकते हैं. इसके लिए DigiLocker या mParivahan ऐप की मदद ली जा सकती है. 

Digi Locker
  • 2/6

ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल में डाउनलोड करना काफी आसान है. मोबाइल में भी अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप में रखते हैं तो आपका चालान नहीं कटेगा. मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी रखने से आपका इसके खो जाने का भी डर नहीं रहेगा. साल 2018 में सरकार ने एक एडवाइजरी जारी किया था कि DigiLocker या mParivahan ऐप से भी ड्राइविंग लाइसेंस को जरूरत पड़ने पर दिखाया जा सकता है. 

Car Driver
  • 3/6

यहां पर हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने फोन में स्टोर करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Advertisement
Driving Licence
  • 4/6

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपका अकाउंट DigiLocker पर होना जरूरी है. आप DigiLocker के लिए अपने फोन नंबर और आधार कार्ड से साइनअप कर सकते हैं. इसके लिए DigiLocker के ऐप या साइट पर जाकर यूजरनेम और छह अंक के पिन के साथ साइन इन करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा.

Driving Licence
  • 5/6

यहां सर्च बार में आपको ड्राइविंग लाइसेंस देखना होगा. आपको उस स्टेट को सेलेक्ट करना होगा जहां से आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. यहां पर आपको लाइसेंस नंबर एंटर करने के बाद Get Document बटन पर क्लिक करना होगा. 

Driving Licence
  • 6/6

DigiLocker में Issued Documents लिस्ट में जाकर आप ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते हैं. इसके सॉफ्ट कॉपी को भी PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है. इसे आप चाहे तो फोन में DigiLocker डाउनलोड करके सेव करके रख सकते हैं. इसके अलावा आप mParivahan ऐप को भी डाउनलोड करके ड्राइविंग लाइसेंस सेव रख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement