scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

PAN कार्ड को Aadhaar से लिंक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Aadhar
  • 1/6

इनकम टैक्स रिटर्न अप्लाई करने के लिए PAN कार्ड को Aadhaar कार्ड से लिंक करना जरूरी है. कई जगह बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है. अगर आपने अभी तक PAN कार्ड को Aadhaar कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इसे जल्द करवा लें. इसके लिए काफी आसान तरीका है. 
 

Aadhar
  • 2/6

PAN कार्ड को Aadhaar कार्ड से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से लिंक करवाया जा सकता है. इसे ऑनलाइन लिंक करवाने के लिए काफी सिंपल प्रोसेस है जिसे आपको फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसको लेकर 30 जून तक की डेडलाइन दी गई है. इसके बाद इसे लिंक करवाने पर आपसे पेनल्टी लिया जाएगा. 

Aadhar-PAN
  • 3/6

PAN कार्ड को Aadhaar कार्ड से लिंक करने से पहले सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लें. इसके अलावा आपके पास आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए. इस नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आ सकता है. 

Advertisement
Aadhar
  • 4/6

इसके लिए सबसे पहले आप Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां पर क्विक लिंक्स सेक्शन में Link Aadhaar पर क्लिक करें. ये आपको एक फॉर्म पर ले जाएगा. यहां आपको PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड नंबर के साथ अपना नाम देना होगा. 

PAN
  • 5/6

डिटेल्स भरने के बाद I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI को टिक कर दें. इसमें कैप्चा कोड डालें और Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें. आप कैप्चा की जगह ओटीपी का ऑप्शन भी वेरिफिकेशन के लिए ले सकते हैं. इससे सब्मित करते ही एक सक्सेस मैसेज आपके स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा. 
 

Aadhar
  • 6/6

PAN को Aadhaar कार्ड से लिंक हुआ या नहीं इसको आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर To view status में जाकर चेक कर सकते हैं. यहां पर आपको आधार नंबर और PAN डालना होगा उसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement
Advertisement