scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

How to delete Instagram account: Instagram से हो गए हैं बोर? ऐसे कर सकते हैं डिलीट

how to delete instagram account
  • 1/6

Instagram पर आपको अकाउंट डिलीट और टेम्परेरी डिसेबल करने का ऑप्शन मिलता है. अगर आप सिर्फ कुछ दिनों के लिए अपने अकाउंट को डिसेबल करना चाहते हैं, तो टेम्परेरी डिसेबल का ऑप्शन चुनना होगा, जबकि हमेशा के लिए अकाउंट को डिलीट करना है तो आपको परमानेंट डिलीट ऑप्शन चुनना होगा. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने Instagram अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं.

how to delete instagram account
  • 2/6

बता दें कि जब आप Instagram पर कोई अकाउंट परमानेंट डिलीट करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, फोटोज, वीडियोज, कमेंट, लाइक्स और फॉलोअर्स सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं. अगर आप Instagram से सिर्फ एक ब्रेक चाहते हैं, तो आप अकाउंट को temporarily disable कर सकते हैं.

how to delete instagram account
  • 3/6

अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको Delete Your Account  पेज पर जाना होगा. इस पेज को आप मोबाइल ब्राउजर या कंप्यूटर दोनों से एक्सेस कर सकते हैं. अगर आपने वेब ब्राउजर पर Instagram को लॉग-इन नहीं किया है, तो पहले आपको लॉगइन करना होगा.

Advertisement
how to delete instagram account
  • 4/6

ध्यान दें कि आप अपने Instagram अकाउंट को ऐप से डिलीट नहीं कर सकते हैं. इसके बाद आपको Why are you deleting your account? का जवाब देना होगा. इसके लिए आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू पर जाना होगा और एक ऑप्शन चुनना होगा.

how to delete instagram account
  • 5/6

इसके बाद आपको अपना पासवर्ड दोबारा एंटर करना होगा. आखिर में आपको Delete [username] पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.

how to delete instagram account
  • 6/6

अकाउंट डिलीट करने से पहले आप अपने डेटा की एक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आपकी फोटोज और पोस्ट होंगी,जो आपने इस अकांट पर शेयर किए होंगे. अकाउंट डिलीट होने के बाद आप कभी भी इस डेटा को दोबारा एक्सेस नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement