ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube काफी पॉपुलर है. YouTube में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. कई फीचर्स का यूज करने के लिए आपको YouTube Premium लेना पड़ता है. YouTube Premium मोबाइल ऐप में वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने का फीचर भी दिया गया है. इस फीचर को आप बिना Premium मेंबरशिप के भी यूज कर सकते हैं.
YouTube वीडियो को बैकग्राउंड में चलाना उस टाइम काफी उपयोगी साबित हो सकता है जब आप कोई गाना या वीडियो को केवल सुनना चाहते हैं. ये उस टाइम भी उपयोगी हो सकता है जब आप किसी लाइव स्ट्रीम को रोकना नहीं चाहते लेकिन किसी दूसरे ऐप को ओपन करना जरूरी होता है.
वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने के लिए वैसे तो YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लेना होता है लेकिन एक ऐसा भी तरीका है जिससे आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं. आपको YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसके लिए यहां आपको पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
एंड्रॉयड फोन में YouTube वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome ऐप ओपन करना होगा. Google Chrome पर आप youtube.com को ओपन करें. पेज ओपन हो जाने के बाद Chrome थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट को सेलेक्ट करें.
इसके बाद youtube.com डेस्कटॉप व्यू में गूगल क्रोम पर ओपन हो जाएगा. अब आप किसी वीडियो को सेलेक्ट करके उसे ओपन करें इससे वीडियो ऑटोमेटिकिली प्ले होना शुरू हो जाएगा. अब होम बटन पर क्लिक करके बैक आ जाएं. इसके बाद नोटिफिकेशन शेड को नीचे की ओर स्लाइड करें. यहां आपने जो वीडियो अभी क्रोम पर प्ले किया था उसके लिए मीडिया कंट्रोल दिखेगा. यहां पर बस प्ले बटन पर क्लिक करके उसे प्ले कर लें.