scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp पर जरूरी फोटो, वीडियो और मैसेज को इस तरह रखें सेव, जाने पूरा प्रोसेस

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp को लॉन्च हुए 12 साल हो गया है. इस दौरान इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप काफी तेजी से बढ़ा है. WhatsApp में कई नए फीचर्स को ऐड किया गया. इसमें आप खुद को भी मैसेज सेंड करके किसी जरूरी बात का नोट्स बनाकर रख सकते हैं. 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp का ये फीचर टेलीग्राम के सेव्ड मैसेज फीचर जैसा ही है. ये फीचर Signal में भी दिया गया है. इससे आप जरूरी चीजें वॉट्सऐप पर सेव करके रख सकते हैं. इसको यूज करने का तरीका हम यहां पर बता रहे हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

वॉट्सऐप पर यूजर्स के पास मैसेज को फेवरेट मार्क करने का ऑप्शन होता है. इससे आप इस मैसेज को डिलीट हो जाने के बाद भी देख सकते हैं. ये बुकमार्क के जैसा काम करता है. अपने आप को मैसेज करने के लिए आपको कुछ तरीके का यूज करना होगा. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप किसी एक फ्रेंड के साथ WhatsApp ग्रुप बना लें. इसके बाद उस फ्रेंड को ग्रुप से रिमूव कर दें. इससे ग्रुप में केवल आप ही बचेंगे. अब आप इस ग्रुप का नाम अपने हिसाब से सेट कर लें. 

WhatsApp
  • 5/6

आप चाहे तो इस ग्रुप का नाम NOTES या REMINDERS रख सकते हैं. इस आप प्रेस करके चैट को टॉप पर पिन कर लें. इससे आप आसानी से इसे ऐप ओपन करने पर एक्सेस कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 6/6

कोई भी जरूरी मैसेज या फोटो को आप इस ग्रुप में सेंड करके बाद में उसे देख सकते हैं. आप चाहे तो एक से ज्यादा भी ग्रुप अलग-अलग चीजों जैसे पढ़ाई, काम और दूसरी चीजों के लिए बना सकते हैं. वॉट्सऐप पर तीन चैट्स को ही टॉप पर पिन किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement