कई बार ऐसा होता है कि WhatsApp पर हम चाहते हैं कि मैसेज पढ़ने के बाद भी सामने वाले को पता ना चले. इसके लिए ऑफिशियल और अनऑफिशियल दोनों ही तरीके मौजूद है. इससे आपके मैसेज पढ़ने के बाद भी सेंडर को इसका पता नहीं चलेगा.
इसके लिए जो ऑफिशियल तरीक है वो ये कि आप Read Receipts फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग से ऑफ कर दें. लेकिन इसकी एक खामी भी है. अगर आप इस फीचर को बंद करते हैं तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
Read Receipts फीचर को ऑफ करने के लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा. इसमें आपको अकाउंट और प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको Read Receipt फीचर को ऑफ कर देना है.
दूसरा सबसे आसान तरीका है कि आप मैसेज को नोटिफिकेशन बार से पढ़ लें. इसके लिए नए मैसेज के आने के बाद ऊपर से स्वाइप करके मैसेज को पढ़ सकते हैं. लेकिन इसमें आप पूरे मैसेज या फोटो को नहीं देख सकते हैं.
इसके लिए एक दूसरा और आसान तरीक है Airplane मोड में वॉट्सऐप को ओपन करें. Airplane मोड में अगर आप किसी वॉट्सऐप चैट को पढ़ते हैं तो उसपर ब्लू टिक नहीं लगता है.