WhatsApp पर कई बार हम किसी का मैसेज इग्नोर करना चाहते हैं. इसके लिए कई तरीके हैं. WhatsApp पर नोटिफिकेशन से मैसेज पढ़ने के अलावा एक और तरीका जिससे आप बिना ऐप को ओपन किए मैसेज देख सकते हैं.
यहां पर एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बात करते हैं. मोबाइल में WhatsApp को बिना ओपन किए चैट को पढ़ने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
इसके लिए आपको मोबाइल के होम स्क्रीन पर WhatsApp के Widget को ऐड करना होगा. Widgets ऐड करने के लिए मोबाइल की होम स्क्रीन पर कुछ देर टैप करके रखें. इसके बाद Widgets के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर आपको कई शॉर्टकट्स दिखेंगे.
इसमें से आपको WhatsApp का शॉर्टकट खोजना होगा. यहां पर आपको WhatsApp के कई Widgets दिखेंगे. इसमें से आपको 4 x 1 WhatsApp widget को सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको उस widget को होल्ड करके रखना और होम स्क्रीन पर ले आना है. होम स्क्रीन पर ऐड हो जाने के बाद आप इसके साइज को इसे होल्ड करके एडजस्ट कर सकते हैं. इससे आप बिना वॉट्सऐप ओपन किए सारे मैसेज यहां पर पढ़ सकते हैं.