scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp कॉल को ऐसे कर सकते हैं रिकॉर्ड, iPhone और एंड्रॉयड दोनों में काम करेगी ट्रिक

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कई लोग WhatsApp के जरिए ही कॉल करना पसंद करते हैं. इसके लिए WhatsApp में पहले से ही कॉल करने का ऑप्शन दिया गया है. इससे आप दूसरे WhatsApp यूजर को कॉल कर सकते हैं. इसमें एक फीचर की कमी है. इसके कॉल को ऑफिशियली रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप WhatsApp कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कई लोग गूगल पर इसके तरीकों को पूछते हैं. इसको लेकर कई तरीके बताए भी गए हैं. यहां आपको हम सबसे आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप WhatsApp वॉयस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

आपके पहले ही बता दें एंड्रॉयड और आईफोन के लिए इसको लेकर अलग-अलग तरीके हैं. सबसे पहले आईफोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के तरीके पर हम बात करते हैं. इसके बाद एंड्रॉयड में किस तरह WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड किया जाए उसपर बात करेंगे. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

iPhone में वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने लिए आपको MacBook की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आप MacBook और iPhone को कनेक्ट कर लें. कनेक्ट कर लेने के बाद QuickTime पर क्लिक करें. इसके बाद फाइल सेलेक्शन में जाकर नए ऑडियो रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को चूज करें. इसके बाद किसी को WhatsApp कॉल करने से पहले QuickTime में रिकॉर्ड बटन को क्लिक करें.  

WhatsApp
  • 5/6

इससे कॉल शुरू होने के साथ रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगी. कॉल पूरा हो जाने पर रिकॉर्डिंग भी बंद हो जाएगी. इसके बाद इस फाइल को आप सेव कर लें. आईफोन से काफी आसान एंड्रॉयड पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना है. इसके लिए यहां कई ऐप्स दिए गए हैं. 

WhatsApp
  • 6/6

एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको Cube Call Recorder ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद आप वॉट्सऐप कॉल शुरू करें. वॉट्सऐप कॉल करने के बाद आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप कॉल रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं. अगर ये विजेट वॉट्सऐप कॉल के दौरान नहीं दिखता है तो ये ऐप आपके फोन के साथ कम्पेटिबल नहीं है.    

Advertisement
Advertisement