फोटो शेयरिंग ऐप Instagram का Stories फीचर काफी पॉपुलर है. जब आप फ्रेंड की Instagram Stories को देखते हैं तो इसके बारे उन्हें पता चल जाता है. लेकिन, कई बार यूजर चाहते हैं कि वो Instagram Stories को देखें लेकिन इसका पता सामने वाले को नहीं चले.
इसकी कई वजह हो सकती है. कई बार यूजर चोरी-छिपे अपनी फ्रेंड पर नजर रखने के लिए भी ऐसा करते हैं. इसके लिए कई तरीके मौजूद हैं जिससे आप सीक्रेटली Instagram Stories को सीन कर सकते हैं. यहां पर आपको इसके बारे में बता रहे हैं.
इसके आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं होगी. इस तरह के ऐप मैलेवेयर हो सकते हैं. इस वजह से आपको ऐसे ऐप्स से डाउनलोड करने से बचना चाहिए. ऐसे वेबसाइट को भी डेटा सिक्योरिटी के लिहाज से ज्यादा सिक्योर नहीं कहा जा सकता है.
इस कारण हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. इसके दो तरीके हैं. पहले तरीके से आप फोटो बेस्ड Instagram Stories को आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आपको Instagram ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद जिस स्टोरी को आप देखना चाहते हैं उसकी अगली स्टोरी पर क्लिक करें.
इसे लॉन्ग प्रेस करके होल्ड करके रखें. अब आप धीरे से पिछले स्टोरी की ओर स्वाइप करें. इसमें आपको ध्यान देना है आपको अगली स्टोरी को प्रेस ही रखना है. पूरा कंटेंट देख लेने के बाद फिर आगे की स्टोरी पर मूव कर जाए.